संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के जनपद पंचायत लोरमी के ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला लोरमी जनपद कार्यालय से महज कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत सारधा का सामने आया है. जहां के पंचों ने ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच और सचिव पर कार्रवाई को लेकर मोर्चा खोल दिया है.
वहीं इसकी लिखित शिकायत करते हुए पंचों ने वर्तमान पंचायत सचिव, सरपंच पर कागजों में हेराफेरी कर लाखों रुपए की राशि आहरण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने शिकायत में बताया कि सरपंच सचिव द्वारा फर्जी प्रस्ताव बनाते हुए लाखों रुपए आहरण कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार पंचायत में नल मरम्मत और रोड मरम्मत के नाम पर बिना प्रस्ताव किए ही एक लाख रुपये निकालने, साथ ही नियम विरुद्ध मूलभूत की राशि को निकालकर बंदरबांट करने सहित फर्जी प्रस्ताव के आधार पर लाखों रुपए गबन का गंभीर आरोप लगाया है.
वहीं इस पूरे मामले में पंचों का आरोप है कि जिला पंचायत और कलेक्टर कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत करने के बावजूद अब तक किसी तरीके से कार्रवाई तो दूर जांच भी नहीं की गई है.
उन्होंने इस दौरान जल्द ही जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं इस पूरे मामले में लोरमी जनपद पंचायत की सीईओ अनुराधा अग्रवाल ने शिकायत मिलने के बाद जांच टीम गठित करते हुए आगे की कार्रवाई करने की बात कही है. हालांकि देखना होगा इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा कब तक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.