रायपुर. शनिवार को मंत्री गुरु रुद्र से मिलकर लौट रहे 2 युवकों के भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गाली- गलौज कर मारपीट की. मारपीट की घटना के बाद मामला तूल पकड़ने लगा है. कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि अपने क्षेत्र की परेशानी को लेकर 2 युवक मंत्री गुरु रुद्र से शनिवार को मिलने गए थे, जिसके बाद वापसी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की थी, जिसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा है कि दोनों लड़कों के साथ भाजपाइयों ने मारपीट की है. दोनों पीड़ित लड़कों में एक दलित समाज का है, वहीं दूसरा आदिवासी वर्ग का है. मारपीट करने वालों के ऊपर एट्रोसिटी की धारा लगाकर कार्रवाई करनी चाहिए.

वहीं मामले के दोनों पीड़ितों ने बताया कि मंत्री गुरु रुद्र से मिलने गए थे. वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता बेबीलॉन होटल के सामने नारेबाजी कर रहे थे. जैसे ही दोनों मंत्री रुद्र से मिलकर उनके बंगले से बाहर निकले तभी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनको देख गाली-गलौज करना शुरु कर धक्कामुक्की और मारपीट की.

आगे दोनों ने बताया कि हमारे साथ मारपीट इसलिए की गई, क्योंकि हम लोगों ने काला कपड़ा पहना था, जिससे उनको लगा हम उनका विरोध कर रहे हैं. हालांकि मारपीट होता देख पुलिस ने बीच-बचाव कर बचा लिया. साथ ही पीड़ितों ने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने भी उनके साथ गाली-गलौज की है. पीड़ितों ने यह भी कहा कि काला कपड़ा पहनना अपराध है क्या?

वहीं मामले के पीड़ितों ने उनके साथ हुई बदसलूकी को लेकर मामला दर्ज करा दिया. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- 3 विकेट लेते ही चहल के नाम होगा खास रिकार्ड, कई दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ देंगे पीछे