रायपुर। कार का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का बुधवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस को गैंग के 1 सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार किया गया आरोपी देव कुमार स्वामी दक्षिण भारत के त्रिची गैंग का सदस्य है और यह दिल्ली के अंबेडकर नगर का निवासी है. यह गैंग राजधानी पुलिस के लिए सरदर्द बन चुका था और इस गैंग ने शहर में लगभग दर्जन भर वारदातों को अंजाम दिया था.
चार सदस्यीय इस गैंग के सदस्य इतने शातिर हैं कि इनमें से 1 रेकी करता था, दूसरा गाड़ी का कांच तोड़ता था, तीसरा चोरी करने वाले को कवर करता था और चौथा कार से कीमती सामान को चोरी कर लेता था.
गैंग के सदस्य कितने शातिर हैं इसका इसी से पता चलता है कि वारदात को अंजाम देने के बाद ये अपना कपड़ा बदल लेते थे. गिरोह के सदस्य जीई रोड से लगे क्षेत्रों को ही अपराध के लिए चुनते थे और लग्ज़री कारों को अपना निशाना बनाकर कार में रखे कीमती सामानों को पार कर देते थे.
पुलिस के अनुसार गिरोह न सिर्फ छत्तीसगढ़ में वारदात को अंजाम देता था बल्कि महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में भी गिरोह का मूवमेंट था. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से चोरी किया गया लैपटॉप, पेन ड्राइव और पासपोर्ट बरामद किया है.