हेमंत शर्मा, इंदौर। स्वर कोकिला लता मंगेश्वर के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। वहीं इंदौर शहर से उनका पुराना गहरा नाता रहा है। लता जी से जब कभी इंदौर के बारे में बात की जाती थी तो वे सराफा चौपाटी की बात जरूर करती थी। लता जी कहती थी कि उन्हें सराफा के दही बड़े बहुत पसंद है। मुझे बहुत अच्छा लगता था। इंदौर तो कमाल की चीज है।

Read More : अब यादों में लता मंगेशकरः इंदौर के फैन ने सहेजे उनके गीतों के ग्रामोफोन रिकॉर्ड, लता जी ने पत्र लिखकर जताया था आभार

lata maneshkar

लता दीदी का मध्यप्रदेश से संभवत: आखिरी इंटरव्यू था, जो मध्यप्रदेश के राजा मान सिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर को दिसंबर 2021 में दिया। दीदी से फोन पर चर्चा दिनेश पाठक कुलसचिव ने की थी।

Read More : उत्तराखंड में MP के सीएम शिवराज का धुआंधार प्रचारः कांग्रेस पर बोला हमला, गांधी परिवार को बताया कांग्रेस के चारों धाम

इस इंटरव्यू को तानसेन समारोह ग्वालियर में जारी किया गया। लता दीदी ने इंटरव्यू (टेलीफोनिक साक्षात्कार) में इंदौर और मध्यप्रदेश की खुलकर प्रशंसा की है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus