रोहित कश्यप, मुंगेली. मुंगेली की जीवनदायिनी कहे जाने वाली आगर नदी का बहुत जल्द सौंदर्यीकरण किया जाएगा. मुंगेली शहर के बीचों बीच पेन्डाराकापा से खर्रा घाट तक इस नदी का पूरा कायाकल्प बदला जाएगा.
बता दें कि 20 करोड़ रुपए के बड़े प्रोजेक्ट के शहरी क्षेत्र से गुजरी आगर नदी के किनारों पर पिचिंग कार्य से लेकर नाली का निर्माण किया जाएगा, जिससे गंदा पानी को नाली के माध्यम से बाहर निकाला जा सके. 15 करोड़ रुपए से निर्माण कार्य कराया जाना है, जबकि पांच करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के तहत नदी में फिल्टर प्लांट की स्थापना की जाएगी, जिससे गंदा पानी को फिल्टर किया जा सके. इसके अलावा रिवर व्यू के तर्ज पर नदी किनारे चौपाटी भी बनाया जाएगा.
वहीं बेरोजगारों के लिए रोजी-रोटी का जरिया भी बनेगा. इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुंगेली आगमन के दौरान पार्षदों ने इस संबंध में मांग की थी. इस पर अमल करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर पालिका मुंगेली को पत्र भेजकर इस्टिमेट मांगा है, जिस पर सर्वे का काम टीम के तेजी से किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर का बड़ा बयान, कहा- भाजपा को देखकर कांग्रेस के बुढ़ापे में जवानी आ गई
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक