पंजाब/नई दिल्ली। पंजाब चुनाव से पहले कांग्रेस में मुख्यमंत्री चेहरे पर रविवार को राहुल गांधी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर मुहर लगा दी है. इसी बीच अब भाजपा और आम आदमी पार्टी कांग्रेस पर हमलावर होने लगी है. आम आदमी पार्टी ने चरणजीत चन्नी के ऐलान के बाद कहा कि ”कांग्रेस का हाथ, रेता माफिया चन्नी के साथ” भाजपा भी इसी मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने में लगी है. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि कांग्रेस ने चन्नी का चहरा मुख्यमंत्री के लिए ऐलान कर दिया है, हालांकि इससे फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि कांग्रेस के विधायक ही नहीं आएंगे, लेकिन कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस और भ्रष्टाचार में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि चन्नी एक लैंड और सैंड माफिया हैं, जिनके रिश्तेदार के घर से 10 करोड़ रुपए नकद मिला और ये बोल रहे हैं कि यह गरीब सीएम हैं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू खूब कहा करते थे ठोको ताली आज राहुल गांधी ने ताली ठोक दी.
11 लाख लोगों ने देखी राहुल की पंजाब में वर्चुअल चुनावी रैली, अब भाजपा के साथ दूसरे दल भी वर्चुअल रैलियों की तैयारी में
दरअसल पंजाब में विपक्ष लगातार कांग्रेस को अवैध बालू खनन के मुद्दे पर घेरने में लगी हुई है. पंजाब में बीते दिनों सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया था. अवैध बालू खनन केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
CM फेस के ऐलान के बाद चन्नी ने खुद से एक साल छोटे सिद्धू के छुए पैर, शुरू से ही उनकी सादगी पंजाबवासियों को करती रही आकर्षित
राहुल गांधी के ऐलान करने से पहले लगातार नवजोत सिंह सिद्धू और चन्नी के बीच सीएम चेहरे को लेकर घमासान बना हुआ था, जिसे आज राहुल गांधी ने शांत कर दिया. राहुल ने ऐलान कर कहा कि मुख्यमंत्री चेहरे का निर्णय पंजाब का निर्णय है. पंजाब के लोगों, अपने उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं और युवाओं वर्किंग कमेटी के लोगों से पूछा. पंजाबियों ने हमें बताया कि हमें एक ऐसे व्यक्ति की जरूरत है, जो गरीबों को समझ सके.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें