मनीष राठौर, राजगढ़। जिले के पचोर में बीजेपी नेता ने अतिक्रमण हटाने गए तहसीलदार और नगर पालिक के कर्मचारियों के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. शिकायत पर पुलिस ने बीजेपी नेता भगवान सिंह राजपूत पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

 

दरअसल, पचोर में शिवाला रोड पर बीजेपी नेता भगवान सिंह राजपूत ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था. जिसको राजस्व और नगर परिषद की टीम हटवाने गई थी. इसी दौरान भगवान सिंह घर से पेट्रोल की बोतल लाकर खुद पर और वहां खड़े तहसीलदार राजेश सलोते और टीम पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि भगवान सिंह पर एफआईआर दर्ज कार्रवाई की जा रही है.

स्कूल मैदान में खेती: DEO ने कहा- एक माह पहले किया था स्कूल का दौरा, तब वहां कुछ नहीं था, इधर समय पर स्कूल नहीं पहुंचते शिक्षक

बदमाश ने खुद को ब्लैड मारकर किया लहूलुहान

इधर, भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज बदमाश लल्लू रईस ने खुद को ब्लैड मारकर घायल कर लिया. आरोपी ने दोनों हाथों, सीने और पेट पर रेजर से कई जख्म बना लिए. प्रशासनिक टीम रईस की जूते की दुकान को तोड़ने गई थी. आरोपी ने एक वीडियो जारी करते हुए पुलिस और नगर पालिक पर अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. उसने कहा कि सिर्फ मेरे ऊपर ही क्यों कार्रवाई की जाती है, जबकि मैं गुंडागर्दी से तौबा कर लिया हूं.

VIDEO: तिलक समारोह में घुसे तीन चोर, दूल्हे के चाचा पर खुजली वाला पाउडर डालकर 5 लाख कैश किया पार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus