दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब दे रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा को संबोधित किया था. इसमें पीएम ने कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया था.

राज्यसभा में पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और पिछले 100 साल में मानव जाति ने इतना बड़ा संकट नहीं देखा है. अभी भी ये संकट नए-नए रूप लेकर आफतें लेकर आ रहा है. पूरी दुनिया इससे जूझ रही है. लेकिन आज पूरे विश्व में भारत के कामों की सराहना हो रही है.

लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर अहंकार का आरोप लगाया. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की आलोचना में एक कविता भी कही. मोदी ने कहा ‘वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाएं, नहीं मानेंगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे. जरूरी हुआ तो वो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ देंगे, वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा, इन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईना को भी तोड़ देंगे.

देखे लाइव-

https://www.youtube.com/watch?v=R10cV-mBpag

 

इसे भी पढ़ें- देखिए- एक अधिकारी किस कदर डरा हुआ है विधायक और उसके समर्थकोें की धमकी से, ये घटना बहुत कुछ बयां करती है