सत्या राजपूत, रायपुर. 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर यह साफ हो गया है कि परीक्षा ऑफलाइन मोड पर ही होंगी. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर टेकाम ने कहा कि परीक्षा को लेकर विद्यार्थी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए, जारी टाइम टेबल के मुताबिक निर्धारित समय में और ऑफलाइन मोड़ में ही परीक्षा ली जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्कूलों में उत्तर पुस्तिका भेजा जाना भी शुरू हो गया है. हमारी पूरी तैयारियां हैं और समय सारणी के अनुसार इस बार बोर्ड की परीक्षाएं ली जाएंगी.
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण दर कम हुआ है. इस बार भी दसवीं और बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थी अपने ही स्कूल में परीक्षा देंगे, क्योंकि लगभग 6,700 स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है. 2 से 3 दिन में स्कूलों को प्रवेश पत्र भी दे दिया जाएगा. वेबसाइट में अपलोड किया जाएगा. इस साल लगभग साढ़े छह लाख विद्यार्थी दसवीं और बारहवीं बोर्ड में पंजीकृत हैं.
इसे भी पढ़ें- बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर का बड़ा बयान, कहा- भाजपा को देखकर कांग्रेस के बुढ़ापे में जवानी आ गई
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक