नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने राष्ट्रीय राजधानी में एक फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया है और इस सिलसिले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों की पहचान पंजाब के जालंधर निवासी संजीव कुमार, पंजाब के राजपुर निवासी लखविंदर सिंह, दिल्ली के रहने वाले राजवीर सिंह, अनिल पॉल, दुष्यंत और राजकुमार के रूप में हुई है.

दिल्ली के गाजीपुर में चचेरे भाई की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

 

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव कुमार यादव ने कहा कि उन्होंने विभिन्न देशों के कुल 225 पासपोर्ट और बड़ी संख्या में नकली वीजा स्टिकर बरामद किए हैं. संजीव कुमार यादव ने आगे बताया कि पुलिस ने फर्जी वीजा तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली आपत्तिजनक सामग्री भी भारी मात्रा में जब्त की है.

नकली प्राचीन वस्तुओं को लेकर दिल्ली के व्यक्ति से 9 करोड़ रुपये ठगे, 2 आरोपी गिरफ्तार

 

एक दिन पहले भी ठगी के आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

एक दिन पहले भी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने प्राचीन वस्तुओं को उपलब्ध कराने के बहाने एक व्यक्ति से लगभग 9 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद निवासी 44 वर्षीय अमित गुप्ता और महाराष्ट्र के रहने वाले 44 वर्षीय गणेश इंगोले के रूप में हुई है. मामले के बारे में विवरण देते हुए दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त (सीपी) छाया शर्मा ने कहा कि पीड़ित गौतम पुरी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्तियों अमित गुप्ता और राकेश गोयल ने बिक्री के संबंध में उनसे संपर्क किया था. आरोपियों ने प्राचीन वस्तुओं का सौदा करने का लालच दिया था.