अजय शर्मा,भोपाल। मध्यप्रदेश में करप्शन की धारा बह रही है. कोई काम के एवज में रिश्वत मांग रहा है, तो कोई बेनामी संपत्ति का मालिक बन बैठा है. वह भी दो नबंर की कमाई से. गरीब गरीब ही है और अमीर ज्यादा अमीर होते जा रहा है. दरअसल राजधानी भोपाल में EOW की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है.

कर्नाटक के बाद मप्र में छिड़ा हिजाब पर विवाद! शिक्षा मंत्री इंदर परमार बोले- हम तय करेंगे स्कूल में बच्चों का ड्रेस, कांग्रेस विधायक मसूद ने दी चेतावनी, कहा- हिजाब पर प्रतिबंध लगा तो आर-पार की होगी लड़ाई

EOW की टीम ने CMHO कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज के घर दबिश देकर 45 लाख रुपए नगद बरामद किया है. इसके अलावा 9 लाख के गहने, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और लाखों की LIC के दस्तावेज मिले है. बैतूल और सीहोर जिले में EOW की कार्रवाई चल रही है.

ऐसे में कैसे पढ़ेंगी बेटियां ? बेटियों को बचाने और पढ़ाने की योजना से केंद्र सरकार का मोहभंग, शिवराज सरकार को बजट में मिले सिर्फ 103 लाख रुपए

जानकारी के मुताबिक स्टोर (क्लर्क) इंचार्ज कृष्ण बल्लभ वर्मा की बैतूल CMHO कार्यालय में पोस्टिंग है. भ्रष्ट दवा स्टोर इंचार्ज सीहोर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. EOW को आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी. FIR के बाद सर्चिंग की गई.

ईओडब्ल्यू एडीजी मो. शाहिद अबसार ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ स्टोर इंचार्ज कृष्ण बल्लभ वर्मा के खिलाफ़ भ्रष्टाचार के दस्तावेज मिले है. बैतूल निवास से 6 लाख सीहोर से करीब 38 लाख रुपए केस बरामद हुआ है. संभावता सीएमएचओ कार्यालय के लिए जो मेडिसिन खरीदी गई है उनमें भ्रष्टाचार किया गया है. अभी हमारी जांच जारी है. जो लोग क्लर्क के साथ शामिल है, उनका भी पता किया जा रहा है. एविडेंस मिलेंगे उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी.

MP में हैवानियत का सिलसिला जारी: 8 के बाद 10 साल की दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म, चॉकलेट देने के बहाने बुलाया था घर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus