T-20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप (T-20 World Cup) के लिए मैचों के लिए टिकटों की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. सोमवार को पहली बार जब यह टिकटें ब्रिकी के लिए उपलब्ध हुईं तो सबसे पहले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट बिके. इस मैच के टिकट महज 5 मिनट के अंदर ही बिक गए. यह मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है.
𝙏𝙃𝙄𝙎 𝙄𝙎 𝙏𝙃𝙀 𝘽𝙄𝙂 𝙏𝙄𝙈𝙀 !
Tickets are on sale now for the ICC Men's T20 World Cup Australia 2022! 🎟️
Get your tickets here: https://t.co/CvibedsYAz #T20WorldCup pic.twitter.com/2rzlcnXlxH
— T20 World Cup (@T20WorldCup) February 7, 2022
टी-20 वर्ल्डकप (T-20 World Cup) में भारतीय टीम को पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और अन्य दो क्वालिफाइंग होने वाली टीमों के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है. सुपर-12 राउंड के इस ग्रुप में टीम इंडिया कुल 5 मैच खेलेगी. वर्ल्ड कप में भारत का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान से होगा. यह मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को क्वालिफायर ग्रुप-ए के रनर अप के साथ, तीसरा मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ, चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश और पांचवां 6 नवंबर को क्वालिफायर ग्रुप बी के विनर के साथ होगा. इसके बाद नॉक आउट स्टेज के मुकाबले शुरू होंगे.
ऑस्ट्रेलिया में यह टूर्नामेंट 16 अक्टबूर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा. यहां होने वाले 45 मुकाबालों के लिए टिकटों का कुछ हिस्सा सोमवार को बिक्री के लिए रखा गया. कुल 2 लाख टिकटें 2 दिन के लिए उपलब्ध थीं, लेकिन पहले ही दिन सभी टिकटें बिक गईं. इनमे सबसे तेजी से भारत-पाक मैच की टिकटें ही बिकी.