अनिल सक्सेना, रायसेन। बाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मालझिर में दो बच्चों की नहर में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार दोपहर एक बजे दो बच्चे बारना नहर में नहाते समय डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। बाड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आठ वर्षीय तरुण चौहान पुत्र चतुर नारायण चौहान अपनी बुआ की बेटी छह वर्षीय मन्नत पुत्री यशवंत चौहान निवासी शिवतला के साथ नहर पर नहाने के लिए गया था। इस दौरान दोनों गहरी नहर में डूब गए।
परिजनों को जब घटना का पता चला तो वे नहर पर पहुंचे और बच्चों की तलाश शुरू की। कुछ ही देर में बच्चों के शव नहर में मिल गए। हालांकि परिजन उन्हे वाहन से बाड़ी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी नवीन बिलावलिया ने बताया कि बच्चों के शवों का पीएम कराने के बाद परिजनो को सौंप दिया है। प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। मृतकों के परिजनो का कहना है कि बच्चे खेलते हुए नहर के पास चले गए थे, पैर फिसलने या नहाने के दौरान वे नहर में डूब गए। जब बच्चे कहीं दिखाई नहीं दिए तो नहर के पास जाकर देखा, जहां उनकी चप्पल पड़ी थीं, जिससे शक हुआ और नहर में तलाश शुरू की। कुछ ही दूरी पर दोनो के शव मिले।
इसे भी पढ़ेः Gwalior: शॉर्ट सर्किट से 8 रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए का कपड़ा जलकर खाक
चुनरी अर्पित करने के दौरान युवक डूबा
उदयपुरा। नर्मदा जयंती के अवसर पर केतोघान तट पर मां नर्मदा को चुनरी अर्पित करने के दौरान गहरे पानी में युवक डूब ( youth drowned in narmada river) गया। जिसकी तलाश देर शाम तक जारी थी। जानकारी के अनुसार उसके साथ एक अन्य युवक भी था, जिसे लोगों ने बचा लिया। थाना प्रभारी प्रकाश शर्मा ने बताया कि ग्राम सुरेला के लोग मां नर्मदा का ेचुनरी अर्पित करने आए थे, दोपहर लगभग पौने चार बजे नर्मदा को चुनरी अर्पित करते समय 19 वर्षीय विक्रांत धाकड़ पिता पोहप सिंह गहरे पानी में डूब गया, घटना की जानकारी लगते ही घाट पर मोटर बोट एवं गोताखोरों के द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोकना पड़ा है। आज सुबह से फिर युवक की तलाश शुरू की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक