सदफ हामिद, भोपाल। हिजाब को लेकर मध्यप्रदेश सरकार के दो दिग्गज मंत्रियों में मतभेद सामने आया है। हिजाब विवाद मामले पर ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। स्कूलों में हिजाब बैन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ( Home Minister Narottam Mishra) ने कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। वहीं एक दिन पहले ही स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (School Education Minister Inder Singh Parmar)ने स्कूलों में हिजाब को यूनिफार्म का हिस्सा नहीं बताते हुए पाबंदी लगाने की बात कही थी।
हिजाब को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान को गृह मंत्री और सरकार के प्रवक्ता गृह मंत्री ने खारिज करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में हिज़ाब को लेकर कोई विवाद नहीं है। जहां विवाद है वहां भी हाईकोर्ट में मामला है। स्कूलों में हिजाब बैन करने का प्रस्ताव अभी नहीं है।
बता दें कि एक दिन पहले मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने हिजाब को लेकर बड़ा बयान दिया था। कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद के बीच स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने मंगलवार को कहा कि हिजाब यूनिफार्म का हिस्सा नहीं है। यदि प्रदेश में ऐसा कहीं हो रहा होगा तो इस पर पाबंदी लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग आगामी सत्र से विद्यालयों में बच्चों के लिए ड्रेस कोड पर काम कर रहा है। सभी विद्यार्थियों में समानता का भाव रहे, अनुशासन रहे और विद्यालय की एक अलग पहचान बनें। आने वाले दिनों में जिस स्कूल ने अपना जो यूनिफार्म तय किया है, उसे लागू करेंगे।
इसे भी पढ़ेः
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक