संजीव शर्मा, कोंडागांव. जिले में पुलिस ने ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बीते दिन ठगों ने गहने साफ करने के नाम पर गहनों पर हाथ साफ किया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर झारखंड के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ठगों के पास से 5 लाख रुपए से अधिक के गहने बरामद किए गए हैं.

एमपी में फिर दरिंदगी: पड़ोसी बना हैवान, 6 साल की मासूम से किया रेप, आरोपी के खिलाफ पॅाक्सो एक्ट

बता दें कि बीते दिन नमिता महावीर निवासी बरकई सड़कपारा से ठगी की गई थी. पीड़िता ने शिकायत कर बताया था कि 2 महिलाएं घर पर आई थी. दोनों ने कहा हम लोग पुराने बर्तन को साफ कर नया बना देते हैं. तब पीड़िता ने साफ करने के लिए एक गंजी उन महिलाओं को दी थी. दूसरे दिन वे लोग गंजी को साफ करके ले आए थे.

CRIME NEWS : 6 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या

वहीं दूसरे दिन फिर से एक गंजी और थाली उन्हें साफ करने के लिए दिया गया. ऐसे ही गहनों को भी साफ करने का झांसा देकर 1 लाख 25 हजार रुपए के सोने के जेवर की ठगी की थी. महिला के शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 लाख रुपए से अधिक के गहने बरामद किए हैं.