लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. आज पहले चरण के लिए 11 जिलों 58 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है. वोटिंग शुरु होते ही आरोपों का ठिकरा विपक्षी पार्टियां मढ़ने लगी हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर सत्ता में काबिज भाजपा पर आरोप लगाया है कि शामली जिले के कैराना विधानसभा के ग्रामडुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349 व 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से अपील की है कि तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करें, ताकि सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान हो सके.
शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है।
तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग। @ECISVEEP @dm_shamli
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
वहीं सपा ने ट्वीट कर कहा कि मुजफ्फरनगर जिले की मुजफ्फर नगर -14 विधानसभा सीट की बूथ संख्या 7 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित है. मतदाताओं को परेशानी हो रही है. चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले ईवीएम बदल कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें.
मुजफ्फर नगर जिले की मुजफ्फर नगर -14 विधानसभा सीट की बूथ संख्या 7 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित है। मतदाता परेशान हो रहे है। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान ले ईवीएम बदल कर सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे। @ECISVEEP @DmMuzaffarnagar #UttarPradeshElections2022
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022
सपा ने एक और ट्वीट कर कहा कि अलीगढ़ के अतरौली विधानसभा-73, बूथ 125 पर मशीन खराब हो गई है. चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें.
अलीगढ़ के अतरौली विधानसभा-73, बूथ 125 पर मशीन खराब हो गई है चुनाव आयोग संज्ञान लेकर कृपया निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे @ECISVEEP
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 10, 2022