राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में 11 फरवरी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर प्रदेश बीजेपी “समर्पण निधि अभियान” की शुरुआत करेगी। बीजेपी प्रदेश इकाई ने इसके लिए लक्ष्य तय किया है। मप्र बीजेपी का मिशन 150 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री से लेकर पन्ना प्रभारी तक जुटेंगे मिशन 150 करोड़ में।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता, सभी जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर जाकर समर्पण निधि के अभियान में जुटेंगे। वहीं बीजेपी के मिशन 150 करोड़ पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। बीजेपी के अभियान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कल से मप्र में उगाही करेगी बी कम्पनी। कहा जैसे मुंबई में डी कंपनी काम करती थी वैसे ही काम करेगी बी कम्पनी। सत्ता पक्ष के लोग उगाही करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के बीच हर परिवार को एक-एक लाख की जरूरत है लेकिन बीजेपी करेगी उल्टी उगाही।
@vdsharmabjpअभिभावक का आव्हान-
11फरवरी पं. दीनदयालजी उपाध्याय पुण्यतिथि पर प्रदेशभाजपा”समर्पण निधि अभियान।”
माँ तुम्हारा ऋण बहुत है मैं अकिंचन
किन्तु इतना कर रहा फिर भी निवेदन
थाल में लाऊँ सजाकर भाल जब
स्वीकार कर लेना दयाकर यह समर्पण
गान अर्पित प्राण अर्पित रक्त का कण-कण समर्पित pic.twitter.com/S4eqn9nymy— उमेश शर्मा (@umesh_sharmaBJP) February 10, 2022
इधर बीजेपी प्रवक्ता उमेश शर्मा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को अभिभावक का आह्वान टैग लाइन से ट्वीट किया है। माँ तुम्हारा ऋण बहुत है मैं अकिंचन। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि 11 फरवरी पं. दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि पर प्रदेशभाजपा”समर्पण निधि अभियान।”माँ तुम्हारा ऋण बहुत है मैं अकिंचन। किन्तु इतना कर रहा फिर भी निवेदन। थाल में लाऊं सजाकर भाल जब। स्वीकार कर लेना दयाकर यह समर्पण। गान अर्पित प्राण अर्पित रक्त का कण-कण समर्पित।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक