रायपुर. कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखा है. समय के साथ कोरोना के नए-नए वेरिएंट भी सामने आ रहे हैं. कोरोना को डेल्टा वेरिएंट ने दूसरी लहर में लाखों लोगों को निगल लिया था. इसी बीच एक अच्छी खबर निकलकर सामने आ रही है. मुंबई की फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए नेजल स्प्रे लॉन्च कर दिया है. इस दवा को कंपनी भारत में फेबीस्प्रे के नाम से भारत में उतारा है. जो कोरोना का खात्मा करेगी.
नाक में ही वायरस को होगा खात्मा
इस कंपनी का दावा है कि इस स्प्रे को नाक के म्यूकस पर छिड़का जाता है तो ये वायरस के खिलाफ फिजिकली और कैमिकली बैरियर बना देता है, जिससे संक्रमण फेफड़ों तक नहीं पहुंच पाता. कंपनी के मुताबिक, FabiSpray के इस्तेमाल से 24 घंटों में वायरल लोड में 94% की कमी आई. जबकि, 48 घंटों में 99% की कमी आई.
कैसे मिलेगा ये स्प्रे?
ग्लेनमार्क कंपनी में क्लीनिकल डेवलपमेंट की हेड और सीनियर वाइस प्रेसिडेंड डॉ. मोनिका टंडन ने बताया कि ये स्प्रे सिर्फ डॉक्टर के पर्चे पर ही दिया जाएगा. यानी, इसे हर कोई नहीं खरीद सकेगा. उन्होंने बताया कि ये स्प्रे सिर्फ वयस्क कोरोना मरीजों के लिए ही है. डॉक्टर की सलाह पर ही इसे खरीदा जा सकता है.
जानिए, कितनी होगी कीमत?
डॉ. मोनिका टंडन के मुताबिक, भारत में FabiSpray की 25 मिली यूनिट की कीमत 850 रुपए होगी. उनका दावा है कि बाकी देशों की तुलना में भारत में इसकी कीमत काफी कम है. डॉ. टंडन ने बताया कि इसी हफ्ते से ये स्प्रे फार्मेसी की दुकानों पर बिकना शुरू हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction: इस दिन सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, खरीदने के लिए लगेगी बोली, यहां देख सकते हैं LIVE…
कितना असरदार है ये स्प्रे ?
कंपनी के मुताबिक, भारत में इसके फेज 3 के ट्रायल हो चुके हैं. इसे 306 मरीजों पर किया गया था. ट्रायल के दौरान सामने आया कि स्प्रे छिड़कने के 24 घंटे बाद वायरल लोड में 94% और 48 घंटे में 99% की कमी आई. कंपनी का दावा है कि ये स्प्रे पूरी तरह से सुरक्षित और कोरोना के खिलाफ असरदार है. कंपनी का ये भी कहना है कि ट्रायल के दौरान इसके कोई भी साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए. किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक