दिल्ली. स्मार्टफोन हमारी लाइफ का सबसे जरूरी चीज बन गया है. अपने फोन के बिना थोड़ी देर भी रहना मुश्किल हो जाता है. मोबाइल से ज्यादा कोई भी सेफ चीज नहीं है अपने पर्सनल चीजें और डॉक्युमेंट्स स्टोर रखने के लिए. क्योंकि ये आपके पास ही रहता है. मोबाइल पर ही हम बैंकिग और बैंक अकाउंट से जुड़ी डिटेल्स रखते हैं. लेकिन सारी सेफ्टी होने के बाद अगर आपका मोबाइल कहीं खो जाए या चोरी हो जाए तो.
अगर ऐसा होता है तो आप बड़ी परेशानी में पड़ सकते हैं. क्योंकि चोर स्मार्टफोन में मौजूद बैंक डिटेल का इस्तेमाल कर आपके साथ फ्रॉड कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप मोबाइल खो जाने पर अपने साथ होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं.
इसे भी पढ़ें – oo Antava पर Rubina Dilaik ने दिखाया ऐसा डांस मूव्स, देखकर एक पल के लिए थम जाएंगी सांसे …
यदि आपका स्मार्टफोन गुम हो जाए या चोरी हो जाए, तो सबसे पहले आपको अपना सिम कार्ड ब्लॉक करवाना होगा. ताकि अगर आपका फोन गलत हाथों में चला गया और उसमें से आपकी बैंक डिटेल को छेड़ा जाए, तो सिम पर ओटीपी न पहुंच पाएं. सिम ब्लॉक करने के बाद आप नई सिम में उसी नंबर को बाद में एक्टिवेट करवा सकते हैं. ये काम आप टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करके करा सकते हैं.
स्मार्टफोन में आपने जो बैंक अकाउंट एक्सेस किए हैं, उन्हें लैपटॉप या किसी दूसरे फोन की मदद से ब्लॉक कर दें. ताकि कोई भी आपके अकाउंट का गलत इस्तेमाल न कर सके. इसके लिए आप चाहें तो बैंक में फोन करके भी अकाउंट एक्सेस को बंद करवा सकते हैं. बैंक अकाउंट का एक्सेस ब्लॉक करने के बाद भी जरूरी है कि आप अपने बैंक अकाउंट में ऐड मोबाइल नंबर को तुरंत बदल दें. ताकि चोरी होने पर बैंकिंग सर्विस के लिए उस नंबर पर मैसेज नहीं आएगा.
इसे भी पढ़ें – पॉप सिंगर Rihanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फ्रंट ओपन ब्लैक टॉप में दिखीं बोल्ड …
बता दें कि फोन चोरी होने या गुम होने पर बैंक अकाउंट के साथ ही मोबाइल वॉलेट का एक्सेस ब्लॉक करना भी बेहद जरूरी है. क्योंकि इसका इस्तेमाल आप कई जगह पेमेंट के लिए करते हैं और यहां आपकी बैंक डिटेल सेव होती है. इसके अलावा आप सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर यानी (सीईआईआर) पोर्टल के जरिए चोरी या गुम हो चुके मोबाइल को ब्लॉक करवा सकते हैं. साथ ही इसकी मदद से फोन को ट्रैक भी किया जा सकता है.
अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कहीं गुम गया है, तो इसकी रिपोर्ट अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में करवाएं. ताकि यदि कोई उसका गलत इस्तेमाल करें तो आपको नुकसान न हो.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक