अरविन्द मिश्रा,बलौदाबाजार. बलौदाबाजार साईबर सेल ने 25 लाख रूपए के 203 नग मोबाइल की रिकवरी की है. पुलिस अधीक्षक ने सभी मोबाइल को शिकायत के आधार पर वापस कर दिया. मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे, पुलिस को धन्यवाद दिया.

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल के मार्गदर्शन पर साइबर सेल की टीम लगातार मेहनत कर गुम मोबाइलों को ट्रैक करने का कार्य कर रही है, जिसके बाद अच्छे नतीजे हासिल हो रहे हैं. गुम हुए मोबाइलों को ट्रैक कर उनका उपयोग कर रहे लोगों से संपर्क कर जिले से गुम हुए 203 मोबाइलों को रिकवर किया गया है, जिनका वर्तमान में बाजार मूल्य 25 लाख रुपए से भी अधिक है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और नोडल अधिकारी सायबर सेल/ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल ने आज पुलिस कार्यालय सभाकक्ष में रिकवर किए गए मोबाइल के मालिकों को उनको वापस दे दिया.

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल प्रयोग करना गैरकानूनी है. यदि किसी को गुम मोबाइल मिलता है, तो नजदीकी थाने, साइबर सेल में जाकर वह मोबाइल जमा कर दें. मोबाइल कम्यूनिकेशन का महत्वपूर्ण साधन है, साथ ही उपयोगकर्ता मोबाइल पर कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज, पिक्चर, वीडियो सहेज कर रखता है, जिसके गलत हाथों में जाने से मोबाइल स्वामी अपराध का शिकार हो सकता है.

 

अपना गुम मोबाइल पाकर मोबाइल के मालिक काफी खुश नजर आए. कुछ ने कहा कि उन्हें मोबाइल दोबारा मिलने की उम्मीद ही नहीं थी. कुछ ने बताया कि मोबाइल पर कई सारे निजी एवं अति महत्वपूर्ण डक्यूमेंट थे, जो गलत हाथ में न जाए, इसे लेकर वह सभी बहुत चिंतित थे. अपना गुम मोबाइल वापस पाकर सभी लोगों ने बलौदाबाजार पुलिस की इस मोबाइल रिकवर अभियान की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.

मोबाइल रिकवर करने वाली सायबर टीम में उप निरीक्षक उमेश वर्मा, आरक्षक कुमार जायसवाल, मुकेश तिवारी एवं महिला आरक्षक नेहा तिवारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही अभियान मे प्रधान आरक्षक ओंकार राजपूत, आरक्षक हेमंत नायक, मोहन मेश्राम, सूरज राजपूत और सुरेन्द्र गोरे का भी सराहनीय योगदान रहा. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का होगा खात्मा! ये दवा है कारगर, जानिए कैसी करेगी काम…