रायपुर। राजधानी के टिकरापारा इलाके में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया है. हादसे में 1 बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर है. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.

मामले में टिकरापारा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने बताया कि ट्रक चालक ने बाइक सवारों को रौंदकर मौके से फरार हो गया है. मामले में पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भिजवा दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले में आरोपी ड्राइवर की पतासाजी की जा रही है.