नई दिल्ली। यूपी और पंजाब सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर लगातार हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के निशाने में केन्द्र की मोदी सरकार है। राहुल गांधी लगातार देश में बेरोजगारी, विकास, महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लगातार उठा रहे हैं।
राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में बेरोजगारी के कारण आत्महत्या बढ़ी है और केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है।
राहुल ने ट्वीट कर कहा, “बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं और बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी? केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है।”
बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं
और बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी?केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है।#KiskeAccheDin pic.twitter.com/Zxr2MwD6K7
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 12, 2022
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कर्ज और बेरोजगारी की वजह से 25 हजार लोगों द्वारा किये गए आत्महत्या के आंकड़ों को लेकर सवाल उठाया है। ये आंकड़े केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा में जारी किए गए हैं।
बजट सत्र के दौरान गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि साल 2020 में बेरोजगारी के कारण 3548 लोगों ने आत्महत्या की। वहीं 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज मे डूबे होने की वजह से आत्महत्या कर ली। जबकि इसी अवधि में बेरोजगारी के कारण 9,140 लोगों ने अपनी जान ले ली। इस तरह साल 2018 से 2020 के बीच देश में कर्ज और बेरोजगारी से 25,140 लोगों ने आत्महत्या की।