चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को सीएम चेहरा घोषित करने को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी कलह के सवाल पर आज पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल चन्नी को सीएम फेस घोषित किए जाने के बाद से ही राजनीतिक हलकों में सिद्धू को लेकर काफी चर्चा थी. कहा जा रहा था कि राहुल गांधी के फैसले ने सिद्धू को आहत किया है, लेकिन आज उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस हाईकमान के फैसलों के साथ हैं.
पंजाब चुनाव: बलविंदर सिंह लाडी 28 दिसंबर को कांग्रेस से आए बीजेपी में, 3 जनवरी को दोबारा जॉइन की कांग्रेस और अब फिर भाजपा में हुए शामिल
सिद्धू ने कहा कि असंतुष्टि या नाराजगी की कोई बात नहीं है. राहुल गांधी का फैसला सभी को मंजूर है. उन्होंने कहा ”कहां है कांग्रेस में अंदरूनी कलह? राहुल गांधी ने फैसला दिया है और हम सभी ने उसका स्वागत किया है. आलाकमान के फैसले से किसी को कोई दिक्कत नहीं ”. बता दें कि इससे पहले सिद्धू ने कांग्रेस आलाकमान पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जो लोग टॉप पर हैं, वही “कमजोर” सीएम चाहते हैं, जो उनके कहे अनुसार चले.
सिद्धू ने जारी किया है पंजा मॉडल
इधर सिद्धू ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना पंजाब मॉडल जारी किया है. इसमें 13 एजेंडों का जिक्र है. 30 पन्नों के पंजाब मॉडल को सिद्धू ने जारी करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो पंजाब कमीशन आएगा. पंजाब मॉडल में सिद्धू ने सेहत, शिक्षा, उद्योग और किसानों के साथ-साथ विधानसभा की कार्यवाही के लाइव प्रसारण की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि पंजाब से माफियाओं को खत्म किया जाएगा.
शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन 80 से अधिक सीटें जीतेगा: सुखबीर सिंह बादल
गौरतलब है कि चरणजीत चन्नी ने कांग्रेस के CM चेहरे की रेस में पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू को ‘क्लीन बोल्ड’ कर दिया. सिद्धू तमाम पंजाब मॉडल पेश करने और ताबड़तोड़ बयानबाजी के बाद भी CM चेहरा नहीं बन सके. इसके बाद वह चुनाव प्रचार से दूर हो गए. सिद्धू सिर्फ अपने अमृतसर ईस्ट क्षेत्र तक सीमित होकर रह गए हैं, जिसके बाद अब CM चन्नी ‘फ्रंटफुट’ पर खेल रहे हैं. चन्नी अपने ही नहीं बल्कि दूसरे कैंडिडेट्स के लिए भी प्रचार करने में डट गए हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को एक चरण में मतदान है, वहीं 10 मार्च को नतीजे आएंगे.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें