लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपने 9 उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है. शनिवार को जारी उम्मीदवारों की नई सूची में भाजपा ने अरविंद जायसवाल को मुबारकपुर से, पूनम सरोज को मुहम्मदाबाद-गोहाना से, अशोक सिंह को मऊ से, मिहिलाल गौतम को मछलीशहर से, कालीचरण राजभर को जहूरावाद से, रमेश जायसवाल को मुगलसराय से, कैलाश खरवार को चकिया से, अनिल मौर्य को घोरावल से और संजीव गोण्ड को ओबरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.
इससे पहले की 10 सूचियों में कुल मिलाकर भाजपा अपने 360 उम्मीदवारों के नाम के एलान कर चुकी थी. 11 वीं सूची के इन 9 उम्मीदवारों को मिलाकर भाजपा अब तक 369 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. राज्य में पहले चरण के तहत 10 फरवरी को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. दूसरे चरण के तहत 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान होना है.
तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को 59 सीटों पर, चौथे चरण के तहत 23 फरवरी को 59 सीटों पर, पांचवे चरण के तहत 27 फरवरी को 61 सीटों पर, छठे चरण के तहत 3 मार्च को 57 और सातवें एवं अंतिम चरण के तहत 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होना है. उत्तर प्रदेश सहित सभी पांचों चुनावी राज्यों में 10 मार्च को मतगणना होगी.