स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन 2022 के लिए बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. पहले दिन की नीलामी में कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. वहीं 23 ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिन पर किसी भी टीम ने दांव नहीं लगाया है. हालांकि सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है.
पहले दिन ये 23 खिलाड़ी रहे अनसोल्ड –
डेविड मिलर – बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए
सुरेश रैना – बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
स्टीव स्मिथ – बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
शाकिब अल हसन – बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
मोहम्मद नबी – बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए
मैथ्यू वेड – बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
रिद्धिमान साहा – बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए
उमेश यादव – बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
आदिल रशीद – बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
मुजीब उर रहमान – बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
इमरान ताहिर – बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
एडम जम्पा – बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए
अमित मिश्रा – 1.5 करोड़ रुपए
रजत पाटीदार – 20 लाख रुपए
अनमोलप्रीत सिंह – 20 लाख रुपए
हरि निषांत – 20 लाख रुपए
मोहम्मद अजहरुद्दीन – 20 लाख रुपए
विष्णु विनोद – 20 लाख रुपए
विष्णु सोलंकी – 20 लाख रुपए
एन जगदीशन – 20 लाख रुपए
मनीमरण सिद्धार्थ – 20 लाख रुपए
संदीप लामिछाने – 40 लाख रुपए
सैम बिलिंग्स – 2 करोड़ रुपए.
दूसरे दिन कैसे होगी नीलामी?
नीलामी के लिए 503 खिलाड़ी बचे हुए हैं. इनके साथ ही IPL फ्रेंचाइजी की मांग पर पहले दिन नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों में से भी कुछ नाम दूसरे दिन शामिल किए जा सकते हैं. नीलामी की शुरुआत में पहले से तय 64 खिलाड़ियों (161 में से 97 पर बोलियां लग चुकी हैं) पर बोली लगाई जाएगी. इसके बाद बचे हुए नामों में IPL की सभी फ्रेंचाइजी द्वारा सौंपी गई लिस्ट में शामिल नामों पर ही बोली लगाई जाएगी. यानी आखिरी के 439 खिलाड़ियों में से केवल उन्हीं पर बोली लगेगी, जिनका नाम फ्रेंचाइजी की लिस्ट में शामिल होगा. हर फ्रेंचाइजी ने आज सुबह 9 बजे 20-20 खिलाड़ियों की ऐसी लिस्ट IPL ऑक्शन कमिटी को सौंप दी है.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक