IPL Auction 2022 Highlights: आईपीएल (IPL 2022) के लिए मेगा नीलामी (Mega Auction) बेंगलुरु में की जा रही है. नीलामी शनिवार को शुरू हुई थी, जिसमें पहले दिन तमाम खिलाड़ियों पर कई टीमों ने दांव लगाया. दूसरे दिन भी कई खिलाड़ियों पर पैसों की बरसात हुई. इसी बीच छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढ़ी खिलाड़ियों का सूखा इस साल खत्म होने जा रहा है. छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 लाख रुपए में खरीद लिया है. दाहिने हाथ के बल्लेबाज शशांक अब हैदराबाद की तरफ से जौहर दिखाएंगे.
दरअसल, मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े शशांक का परिवार भिलाई का है. इससे पहले वह मुंबई की टीम के साथ वनडे और टी20 टूर्नामेंट खेलते थे. दिसंबर 2019 में रणजी ट्रॉफी के दौरान, उन्होंने छत्तीसगढ़ की टीम के लिए खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन किया। छह मैचों की छह पारियों में वह 33.66 की औसत से केवल 202 रन बना सके.
उसमें 73 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. शशांक दिल्ली टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 2019 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. तब तक उन्हें महाराष्ट्र के एक खिलाड़ी के रूप में पहचाना जाता था. 2020 में भी राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन किया, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में कभी मौका नहीं मिला. इस बार उन्हें उम्मीद है कि हैदराबाद की टीम उन्हें अपना टैलेंट दिखाने का मौका देगी.
नीलामी में पांच खिलाड़ी शामिल हुए थे
छत्तीसगढ़ से लगभग 20 खिलाड़ियों ने IPL नीलामी में शामिल होने के लिए फॉर्म भरे थे. इसमें से केवल पांच खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए. इन सभी खिलाड़ियों का चयन सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है. इनमें शशांक के अलावा छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया, अमनदीप खरे, अजय मंडल और शुभम सिंह शामिल थे. हरप्रीत की बेस प्राइज 40 लाख, जबकि अन्य चार खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 लाख रुपए थी.