सहारनपुर. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान शुरू जारी है. शांतिपूर्ण मतदान हो इसलिए 90 से अधिक कम्पनियों को तैनात किया गया है. पुलिस बदमाशों पर भी कार्रवाई की गई है. हालांकि सहारनपुर जिला उत्तराखंड की सीमा से भी लगता है और उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव है, इसलिए पुलिस प्रशासन ने उत्तराखंड अधिकारियों के साथ बैठक भी की.
सहारनपुर रेंज डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया , “ज्यादा से ज्यादा मतदान हो, इसके लिए हमारी सिविल एडमिनिस्ट्रेशन, डीएम, कमिश्नर और अन्य अधिकारियों ने बहुत सारी एक्टिविटी की है. ज्यादा से ज्यादा मतदताओं को जागरूक किया जा रहा था. सुरक्षा के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिल्रिटी फोर्सेस को तैनात किया गया है. हमारी सिविल पुलिस जो विभिन्न जगहों से आई है.” कानून व्यवस्था को कोई प्रभावित न कर सके इस बात का ध्यान रखा जा रहा है. सवेंदनशील मतदान केंद्रों पर हमने अधिक जवानों को तैनात किया है. 90 से अधिक सुरक्षा कंपनियों को हमने तैनात किया है. उन्होंने आगे बताया, “हिस्ट्री शीटरों को भी जिलाबदर किया है, कुछ पर कार्रवाई की है वहीं कुछ को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है.”
दरअसल सहारनपुर में विधानसभा की 7 सीटें हैं, बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह और रामपुर मनिहारन हैं. जानकारी के अनुसार, जिले में कुल मतदाता की संख्या 25,86,029 है. इनमें पुरुष मतदाता 13,67,045 और महिला मतदाताओं की संख्या 12,18,857 है. सहरानपुर की सात सीटों पर मतदान के लिए 1308 केंद्रों पर 2957 बूथ बनाए गए हैं. 1478 बूथों का सीधा प्रसारण किया जाएगा. सात पिंक बूथ और 10 माडल बूथ भी बनाए गए हैं. चुनाव में 216 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 22 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं.