कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। एयर इंडिया (Air India) में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 1 लाख रुपए से ज्यादा धोखाधड़ी करने के मामले में ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ( gwalior crime branch police) ने चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। खास बात यह है कि धोखाधड़ी करने वाली 3 महिलाएं इस रैकेट में शामिल हैं। घटना करीब 1 महीने पुरानी है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: वैलेंटाइन डे के दिन एमपी पुलिस के जवान ने फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी

दरअसल जनक गंज थाना क्षेत्र के हरी निर्मल टॉकीज के पास रहने वाले मयंक वाकणकर लंबे अरसे से बेरोजगार है। किसी परिचित ने बताया था कि एयर इंडिया में नौकरी मिल रही है। उसे बताया गया था एयर इंडिया में सिक्योरिटी सुपरवाइजर के पद में कुछ लोग बैक डोर एंट्री करा सकते हैं।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: नर्मदा घाटी परियोजना टनल हादसे में दो मजदूरों की मौत, 30 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी नहीं बचाया जा सका, परिजनों को 4-4 लाख रुपए देगी सरकार

मयंक वाकणकर इस रैकेट के चंगुल में फंस गया और उसने सिक्योरिटी विजिट और अन्य शुल्क के नाम पर करीब एक लाख रुपए से ज्यादा नकदी ठगों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके लिए तीन महिला ठगों ने अलग-अलग नंबर से मयंक का इंटरव्यू लिया। एक युवक नितिन सिंह ने खुद को एयर इंडिया की रिक्रूटमेंट सेल का प्रमुख बताते हुए मयंक को फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेज दिया। युवक ने एयरपोर्ट पर इस बारे में जब अफसरों से बातचीत की तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

इसे भी पढ़ेः OMG: धरती और आसमान के बीच हवा में बिजली लगाते मजदूर का देखिए VIDEO, नजारा देख आपका भी दहल जाएगा दिल 

दिल्ली-मुंबई और अन्य जगह से आए कॉल 

मयंक वाकणकर ने बताया कि उसके पास सबसे पहले प्रिया गुप्ता का फोन आया था इसके बाद तनीषा राठौर और श्रुति शर्मा भी उसे अलग-अलग नंबरों से संपर्क में रहीं। सबसे आखिर में नितिन सिंह ने खुद को एयर इंडिया का अधिकारी बताते हुए उससे आखिरी किस्त में लैपटॉप और मोबाइल के नाम पर करीब 30 हजार रुपए जमा कराए थे। युवक ने जब इन नंबरों से एयर इंडिया के तथाकथित अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो उनके मोबाइल स्विच ऑफ आने लगे। इसके बाद युवक को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। उसने क्राइम ब्रांच पुलिस में चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। यह फोन युवक के पास दिल्ली-मुंबई और अन्य जगह से आए थे ऐसा उसका कहना है। लिहाजा क्राइम ब्रांच पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ेः बिस्किट लेने गई नाबालिग से दुष्कर्मः मोबाइल दुकान संचालक ने दुकान के अंदर वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus