जालंधर। 5 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान हुई सुरक्षा में गंभीर चूक से सबक लेते हुए सुरक्षा एजेंसियां इस बार बेहद सतर्क हैं. यहां सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से बॉर्डर सटा होने की वजह से पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस विंग ने आर्मी की भी मदद मांगी है. आर्मी से बम डिटेक्शन और डिस्पोजल टीम की मांग की गई है. वहीं, ड्रोन के खतरे को देखते हुए भी संबंधित इक्विपमेंट्स लगाने को कहा गया है. सभी अफसरों को कह दिया गया है कि PM के लिए ब्लू बुक के हिसाब से सुरक्षा की जाए. वहीं, जालंधर, पठानकोट और फाजिल्का के DC को पूरे इंतजाम देखने को कहा गया है. रैली स्थल पर 3 ADGP तैनात रहेंगे.

जालंधर में आज प्रधानमंत्री मोदी की रैली, सुरक्षा में चूक के बाद पहली बार पंजाब आ रहे PM, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

 

पुलिस ने प्रधानमंत्री की रैली से दो दिन पहले ही जहां रिहर्सल शुरू कर दी थी. उनकी सुरक्षा को देखते हुए उनकी रैली भी शहर के सबसे सुरक्षित जगह पंजाब आर्म्ड पुलिस के प्रशिक्षण मैदान में रखी गई है. प्रधानमंत्री की रैली सुरक्षा कारणों से अति सुरक्षित पीएपी ग्राउंड में रखी गई है. पीएपी ग्राउंड में कुर्सियां लगाकर बैठाने की कैपेसिटी तीस हजार के करीब है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री की रैली को लेकर 20 हजार कुर्सियां लगाई हैं. रैली के दौरान पीएपी के आसपास के क्षेत्र में आते सारे मोबाइल टावरों को सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह जैम करके रखा जाएगा और प्रधानमंत्री के जाने के बाद ही खोला जाएगा.

 

पीएम मोदी के आज के दौरे का शेड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जांलधर पीएपी ग्राउंड में दोपहर दो बजे पहुंचेंगे. दिल्ली से प्रधानमंत्री एयरफोर्स के हेलीकाप्टर से आएंगे. प्रधानमंत्री पंजाब आर्म्ड पुलिस मैदान में ही रैली स्थल के पास बने हैलीपैड पर लैंड करेंगे और वहीं से मंच पर पहुंचेंगे. जिस स्थान पर रैली को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे, उसके पीछे से रेलवे ट्रैक भी गुजरता है और सुरक्षा के मद्देनजर उस तरफ सुरक्षा एजेंसियों ने सख्त पैहरा बिठा रखा है और दीवारों पर ऊंचा जाल लगा दिया है. पीएपी के पास से गुजरते फ्लाई ओवर पर भी स्क्रीन लगा कर पीएपी का विजन बंद किया गया है, ताकि पुल के ऊपर से भी कोई अंदर न देख सके.

पंजाब चुनाव: बलविंदर सिंह लाडी 28 दिसंबर को कांग्रेस से आए बीजेपी में, 3 जनवरी को दोबारा जॉइन की कांग्रेस और अब फिर भाजपा में हुए शामिल

 

कई रूट डायवर्ट

पीएपी में रैली के दौरान ग्राउंड के साथ से घूमता राष्ट्रीय उच्च मार्ग का फ्लाई ओवर ब्रिज भी रैली के दौरान बंद रखने की सुरक्षा एजेंसियों ने व्यवस्था की है. वहीं कई जगह रूट भी डायवर्ट रहेंगे. पठानकोट अमृतसर, होशियारपुर और दूसरी तरफ लुधियाना, दिल्ली, चंडीगढ़ की तरफ से हाईवे पर आने वाले ट्रैफिक तो डायवर्ट करने का प्लान बना लिया है. सूत्रों के मुताबिक, लुधियाना की तरफ से आने वाले हैवी व्हीकल्स को फगवाड़ा से ही नकोदर रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. जबकि छोटे वाहनों को लवली यूनिवर्सिटी आर मैकडोनाल्ड से वाया कैंट क्षेत्र डायवर्ट किया जा रहा है. पीएपी चौक को तो पूरी तरह से बंद किया जा रहा है. इसी तरह से अमृतसर की तरफ से आने वाले वाहनों जिन्हें होशियारपुर की तरफ जाना है. उसे करतारपुर से किशनगढ़ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. किशनगढ़ से वाहन वाया आदमपुर होकर होशियारपुर जाएंगे. जालंधर में आने वाले वाहनों को वाया मकसूदां शहर में एंट्री दी जा रही है. पठानकोट की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को भी पठानकोट बाईपास से वाया मकसूदां, दोआबा चौक और लंबा पिंड से शहर में एंट्री करवाई जाएगी, जबकि फ्लाई ओवर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रखी जाएगी. शहर में ही लाडोवाली से गुरुनानकपुरा लद्देवाली जाने वाला मार्ग बंद कर दिया गया है.

 

5 जनवरी को सुरक्षा में चूक के कारण पंजाब से वापस लौट गए थे पीएम मोदी

5 जनवरी को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली फिरोजपुर में होने वाली थी, लेकिन सुरक्षा में चूक के कारण उन्हें बिना रैली किए ही पंजाब से दिल्ली वापस लौट जाना पड़ा था. दरअसल 5 जनवरी को मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी बठिंडा से सड़क मार्ग के जरिए फिरोजपुर जा रहे थे. फिरोजपुर के गांव प्यारेआणा में कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी के जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया था. इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में गंभीर चूक मानी गई. हाईवे ब्लॉक होने की वजह से उन्हें 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसे रहना पड़ा था. इस कारण वे रैली स्थल तक नहीं जा सके थे. एनएसजी ने तुरंत पीएम मोदी के वापस लौटने का फैसला लिया था. बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट पर पहुंचकर पीएम मोदी ने अधिकारियों को तंज कसते हुए कहा था कि अपने सीएम को धन्यवाद कहना कि मैं यहां तक जिंदा लौट पाया.

शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन 80 से अधिक सीटें जीतेगा: सुखबीर सिंह बादल

 

सुरक्षा चूक पर घिरीं पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां

इसके बाद पीएम की सुरक्षा चूक पर पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां घिरी हुई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अगुवाई में इसकी जांच शुरू करवाई है. वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि वे इस पूरे मामले में चुप हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट इसे पूरी गंभीरता से देख रहा है और उनका एक भी बयान पूरी कार्रवाई पर प्रभाव डाल सकता है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की जांच कमेटी द्वारा दिए गए नतीजों तक का इंतजार करना चाहिए.