देहरादून। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। इस दौरान कुछ पोलिंग बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना आई, जिसे ठीक कर दिया गया। इससे मतदान थोड़ी देर से शुरू हुआ। आइए आपको बताते हैं कहां कहां ये ईवीएम खराब हुई।
देहरादून में ईवीएम हुई खराब :
देहरादून में तीन पोलिंग बूथों पर ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली थी लेकिन अब मशीनें ठीक करवा ली गई हैं। इसमें भवानी इंटर कॉलेज कैंट, कालिदास रोड इंदर कॉलेज कैंट और केंद्रीय विद्यालय गढ़ीकैंट पोलिंग बूथ शामिल हैं। ऋषिकेश के देहरादून रोड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाग संख्या 11 कक्ष संख्या दो में सुबह 8 बजे से डेढ़ घंटा तक ईवीएम खराब रही। इस बीच मतदान बाधित रहा। रिटनिर्ंग आफिसर को सूचित करने के बाद तहसील से टीम आई। जिसके बाद यहां मशीन बदली गई।
रुड़की में डीएवी इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब
रुड़की के झबरेड़ा विधानसभा के चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 146 पर ईवीएम मशीन खराब होने से 8 बजे पोलिंग शुरू नहीं हो पाई। अधिकारियों ने पहुंच कर ईवीएम को बदला। वहीं, झबरेड़ा विधानसभा के 146 बूथ पर मशीन ठीक होने के बाद 9 बजे मतदान शुरू हुआ।
हरिद्वार में भी हुई ईवीएम खराब
हरिद्वार जनपद के हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय मतदान केंद्र के बूथ नंबर 152 कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन में खराबी आई। इसके कारण 20 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। खराबी को ठीक कर लिया गया है।
गदरपुर, खटीमा और किच्छा में पांच जगहों पर ईवीएम,वीवीपैट खराब
धानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जिले में हो रहे मतदान में कई जगह किच्छा,खटीमा और गदरपुर ब्लॉक के पांच से अधिक मतदान केंद्रों पर ईवीएम, वीवीपैट खरांब होने से मतदान प्रभावित हुआ। नोडल अधिकारी ईवीएम त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने जानकारी देते हुए कहा कि किच्छा, खटीमा और गदरपुर, काशीपुर में सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने पर ईवीएम न चलने की सूचना मिली है।