अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. रायगढ़ तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार लिपिक और भृत्य के साथ हुई घटना से आक्रोशित बलौदाबाजार जिला कनिष्ठ अधिकारी संघ के बैनर तले तहसीलदार, पटवारी, लिपिकों के कोटवार सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं, जिससे तहसील कार्यालय में ताला लटक गया है.

रायगढ़ जिले के तहसील कार्यालय में लिपिक और भृत्य के साथ मारपीट की घटना और बचाने आए नायब तहसीलदार के साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना से नाराज कनिष्ठ अधिकारी संघ सहित राजस्व विभाग के पटवारी लिपिक और कोटवार अपनी तीन सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं, जिससे तहसील कार्यालय में ताला लटक गया है. वहीं हड़ताल से पक्षकार परेशान होने लगे हैं.

तहसीलदार प्रियंका बंजारा ने कहा कि रायगढ़ मे अधिवक्ताओं द्वारा मारपीट की घटना की निंदा करते हैं और अपनी पूर्ण सुरक्षा के साथ दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे.

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक: दिल्ली में 87 साल की बुजुर्ग से रेप, जांच में जुटी पुलिस

नायब तहसीलदार ममता ठाकुर ने कहा राजस्व विभाग रायगढ़ में हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी व कड़ी कार्रवाई के साथ पुलिस की सुरक्षा जरूरी है और इसी बात को लेकर आज से हम सभी राजस्व विभाग के कनिष्ठ अधिकारियों के साथ पटवारी लिपिक और भृत्य व कोटवार सोमवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ रहे हैं. इसको लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है.

बिलासपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

रायगढ़ में नायब तहसीलदार से हुए मारपीट और अभद्र व्यवहार के मामले को लेकर प्रदेशभर के तहसीलदारों और उनके अधीनस्थ कर्मचारियों का आक्रोश भड़का हुआ है. जिसे लेकर प्रदेशभर के तहसीलदार और उनके अधीनस्थ कर्मचारी काम बंद हड़ताल पर हैं. कार्रवाई की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रसाशनिक सेवा संघ ने बिलासपुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर अपनी मांगों को रखा.

बिलासपुर जिले के तखतपुर में भी हड़ताल का असर देखा जा रहा है. तहसील न्यायालयों के सभी अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. तहसील कार्यालयों में ताला लगा हुआ है. मुख्यालय में नेहरू चौक में तहसील कर्मचारी हड़ताल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लिपिक संघ ने भी तहसील कर्मचारियों के हड़ताल को अपना समर्थन दिया है.

अधिकारी कर्मचारियों की मांग है कि रायगढ़ में नायब तहसीलदार से मारपीट करने वाले दोषी वकीलों की तत्काल गिरफ्तारी हो. इसके साथ ही दोषी वकीलों के बार लाइसेंस निरस्त किए जाए और तहसील कार्यालयों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. आंदोलन कर रहे तखतपुर तहसीलदार शशांक शेखर ने बताया कि, आज उनका एक दिवसीय आंदोलन है, जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे आगे अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.