राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। आज 14 फरवरी को दूनिया भर में प्यार का इजहार करने का ‘पर्व’ वेलेंटाइन-डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने वेलेंटाइन-डे की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मेरे सभी दोस्तों और प्रियजनों को हैप्पी वेलेंटाइन डे (Happy Valentine Day to all my friends and loved ones). इस ट्वीट के बाद दिग्गी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं.
हालांकि, दिग्विजय के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और ट्वीट पर अजब-गजब रीट्वीट कर रहे हैं. वहीं बीजेपी ने पुलवामा हमले की बरसी का हवाला देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि बलिदान दिवस की जगह दिग्विजय सिंह वैलेंटाइन-डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. यह सोच से परे है.
इसे भी पढ़ें- दलितों को साधने की कवायदः बीजेपी धूमधाम से मनाएगी रविदास जयंती, इधर पिछड़ा वर्ग कल करेगा कमलनाथ का आभार व्यक्त
Happy Valentine Day to all my friends and loved ones. #HappyValentines #Happy_Valentines_Day
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) February 14, 2022
इसे भी पढ़ेः बिस्किट लेने गई नाबालिग से दुष्कर्मः मोबाइल दुकान संचालक ने दुकान के अंदर वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार
बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि की बजाए दिग्विजय सिंह वेलेंटाइन डे विश कर रहे हैं. वैलेंटाइन-डे सनातन धर्म और परंपरा के खिलाफ है. वहीं बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर साधा निशाते हुए कहा कि ‘दिग्विजय सिंहजी हमारी संस्कृति में आपकी आयु तो अब वानप्रस्थ की है, उस ओर मन लगाइए. हम उस देश के नागरिक हैं जो प्रत्येक जीव-जंतु से हर क्षण प्रेम करते हैं और सबका भला मांगते हैं. “वसुधैव कुटुम्बकम”
“सर्वे भवन्तु सुखिनः” आप इस उम्र में भी..
कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि वेलेंटाइन डे कब मनाएं ऐसा शास्त्रों में लिखा है क्या. किताबों में लिखा है क्या ऐसा, ये बीजेपी का दिवालियापन है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक