कुमार इंदर, जबलपुर।कोरोना का संक्रमण कम होने पर मध्य प्रदेश सरकार ने आज से स्कूलों को 100 परसेंट उपस्थिति के साथ खोलने के आदेश दिए हैं, लेकिन जबलपुर शहर में ज्यादातर स्कूलों में आज भी बहुत ही कम बच्चों की उपस्थिति देखने को मिली. बता दें कि सरकार ने 50 फीसदी के साथ स्कूलों को पहले ही खोल दिए थे.
शहर के व्यवहारवाद कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला का लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने जायजा लिया और समझने की कोशिश की कि क्या सरकार के आदेश का पालन हो रहा है. क्या बच्चे हंड्रेड परसेंट उपस्थिति के साथ आ रहे हैं. इस दौरान किसी क्लास में 50% तो किसी क्लास में 50% से भी कम बच्चों की उपस्थिति देखने को मिली. कोरोना वायरस संक्रमण के केस आना कम जरूर हुए हैं, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं. ऐसे में बच्चों को सुरक्षित रखने की माता-पिता की चिंता भी बढ़ गई है.
वहीं स्कूल के प्रिंसिपल एस के शर्मा का कहना है कि आज आदेश का पहले दिन है, हम बच्चों के माता-पिता से बात कर रहे हैं , अभिभावकों को समझाने की कोशिश में लगे हैं कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजे, लेकिन अभिभावक अभी कोरोना के कारण बच्चों को स्कूल भेजने के लिए डर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- दलितों को साधने की कवायदः बीजेपी धूमधाम से मनाएगी रविदास जयंती, इधर पिछड़ा वर्ग कल करेगा कमलनाथ का आभार व्यक्त
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक