शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस ने फरार वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है. ऐसे में कई आपराधिक मामले में फरार चल रहे 1156 वारंटियों को पुलिस ने धर दबोचा है. इस अभियान में अलग-अलग जिलों ने कुल 450 से अधिक टीमों का गठन कर कार्रवाई की है.
बता दें कि पुलिस महानिदेशक ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को उनके जिलों में लंबित स्थाई वारंटों के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सभी पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों ने शनिवार और रविवार को विशेष टीमों का गठन कर लंबित वारंटियों की खोजबीन कर कुल 1156 वारंटियों को धरदबोचा है.
इसे भी पढ़ें- GANG RAPE BREAKING: चचेरे भाई और 2 अन्य लड़कों ने 11 साल की नाबालिग से किया गैंग रेप, कुकर्म के बाद तीनों फरार
गिरफ्तार आरोपियों में से कई आरोपी गंभीर मामलों के आरोपी थे, अभियान में ऐसे अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली, जो 20-20 वर्ष से अधिक समय से पुलिस व न्यायालय से छिपते फिर रहे थे. इस अभियान में अलग-अलग जिलों ने कुल 450 से अधिक टीमों का गठन कर कार्रवाई की है.
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक