गुरुग्राम। गुरुग्राम के सिविल लाइंस इलाके में ट्रैफिक पुलिस बूथ से कुछ ही मीटर की दूरी पर मंगलवार को बुर्का पहने एक महिला ने 35 वर्षीय कैब चालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब एक विदेशी नागरिक ने सिविल लाइंस इलाके में एक कैब को रोका और अचानक कैब ड्राइवर पर हमला कर दिया।

हालांकि, महिला की पहचान नहीं हो सकी है, जिसे लोगों ने काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस कैब ड्राइवर की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रघुराज के रूप में हुई है।

पीड़ित ने आईएएनएस को बताया, “महिला ने मुझे कैब रोकने का इशारा किया और जब मैंने गाड़ी रोकी, तो उसने मुझ पर धारदार चाकू से हमला किया। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया।”

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी। सिविल लाइन्स थाने के थाना प्रभारी (एसएचओ) ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और घटना के कारणों का पता आरोपी के बयान दर्ज करने के बाद ही चल पाएगा।