लुधियाना। गाजे-बाजे के साथ आज आम आदमी पार्टी का रोड शो निकला. आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब दौरे पर हैं. इस बार आम आदमी पार्टी की स्थिति मजबूत दिखाई दे रही है. केजरीवाल की गाड़ी पर फूलों की वर्षा होती रही. इस दौरान प्रत्याशी शहर के लोगों की जानकारी देते नजर आए. कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल और भगवंत मान जिंदाबाद के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने गया पोला, छा गया पोला. भगवत मान जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के नारे लगाए.

CM चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की इजाजत, PM मोदी के दौरे को देखते हुए नो फ्लाई जोन

 

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 20 फरवरी को सभी को वोट डालना है. उन्होंने कहा कि हमें सरकार बनाने के लिए 60 से ज्यादा सीट चाहिए. इसके लिए सभी को मेहनत करनी पड़ेगी. अपने साथियों, रिश्तेदारों को फोन करो और बोले सभी झाडू का बटन दबाकर वोट करें. भगवंत मान को सीएम बनाना है.  केजरीवाल ने कहा कि पंजाब बॉर्डर स्टेट है, यहां ईमानदार सरकार चाहिए. अगर एक बेईमान मुख्यमंत्री होगा, तो वह पुलिस अफसरों को बुलाकर कहेगा कि तू कितने पैसे इकट्‌ठा करके लाया. यहां एसपी और थानेदार की पोस्ट बिकती है. जो अफसर पैसे लेकर लगा होगा, वह नशा बेचेगा और आतंकवाद फैलाएगा.

शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन 80 से अधिक सीटें जीतेगा: सुखबीर सिंह बादल

 

रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने शहर के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान एरिया के अनुसार उन्होंने कार्यकर्ताओं से नारे लगवाए. पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने लुधियाना में कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा चूक के बाद पंजाब में हिंदू और व्यापारी वर्ग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. पंजाब आतंकवाद के बुरे दौर से गुजर रहा है. इस वजह से लोगों के मन में आंतरिक सुरक्षा को लेकर चिंता रहती है.

 

केंद्र के साथ मिलकर करेंगे काम- केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के बीच पीएम की सिक्योरिटी को लेकर गंदी राजनीति हुई, जिसे खासकर हिंदुओं के मन में आंतरिक सुरक्षा को लेकर डर है. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में टिफिन बम मिल रहे हैं. बॉर्डर से ड्रोन आ रहे हैं. लुधियाना में धमाका और श्री दरबार साहिब में बेअदबी हुई, ऐसे में सबको अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है. केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब के सभी 3 करोड़ लोगों को भरोसा देते हैं कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आई, तो उनकी सुरक्षा की चिंता हमारी होगी. दिल्ली में केंद्र से हमारे कई मतभेद हैं, लेकिन देश और समाज के मुद्दे पर हमने कभी राजनीति नहीं की. पंजाब में भी सुरक्षा को लेकर हम केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे.

 

अमृतसर ईस्ट में आप प्रत्याशी की होगी जीत- केजरीवाल

केजरीवाल से सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर के मुद्दे पर स्टैंड के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह मुद्दा भाजपा और कांग्रेस ने शुरू किया. अगर मेरे स्टैंड लेने से मुद्दा हल होता है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं. उन्होंने आगे कहा कि हमने अमृतसर ईस्ट सीट का सर्वे कराया, जिसमें सिद्धू और मजीठिया हार रहे हैं. यहां से AAP जीत रही है और इसका कारण है कि सिद्धू साहब यहां 5-10 साल से हैं, लेकिन वे ना किसी का फोन उठाते हैं, ना किसी से मिलते हैं। उन्होंने अमृतसर में एक काम नहीं किया. इससे पहले केजरीवाल ने अमृतसर ईस्ट की आप प्रत्याशी के ट्वीट को रीट्विट किया और कहा- एक आम महिला इस बार दो बड़े दिग्गजों को हराएगी. हमारे सर्वे में दोनों दिग्गज हार रहे हैं. जीवन ज्योत जीत रही हैं.