कानपुर देहात. तीसरे चरण के मतदान से पहले हर राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखाने के लिए मैदान में उतर पड़ा है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीसरे चरण के मतदान से पहले कानपुर देहात में चारों विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए प्रचार के दौरान मंच से हुंकार भरी.

कानपुर देहात में समाजवादी पार्टी के दिग्गजों ने भोगनीपुर विधानसभा के पुखरायां कस्बे में हुंकार भरी. वहीं मंच से स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि किसान विरोधी भाजपा सरकार ने किसानों के खेत अदानी और अंबानी के हाथों में सौंपने का काम किया. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाते हुए कटाक्ष किया कि ‘आज मुख्यमंत्री जी जात-पात में डूबे हुए हैं. यहां तक कि अगर मुख्यमंत्री की बिरादरी का कोई गुंडा है तो पुलिस लाइन के बगल में क्रिकेट खेलता हुआ नजर आता है. अगर मुख्यमंत्री की बिरादरी का गुंडा नहीं है, अगर ब्राह्मण समाज का गुंडा है, वैश्य समाज का गुंडा है, दलित समाज का गुंडा है या मुस्लिम समाज का कोई गुंडा पैदा हुआ तो उसका एनकाउंटर कर दिया जाता है.’

वहीं मौर्य ने कहा कि ‘कानून तो सबके लिए बराबर है, आज योगी के अन्ना छोटा जानवर किसानों की फसल चट किए जा रहे हैं. योगी जी के गृह जनपद शहर गोरखपुर में योगी की सुरक्षा में पुलिस ने गोली मारकर हत्या कर दी. कहते हैं सीओ और एसओ योगी की बिरादरी के थे. कहते हैं कानून का राज है. ललितपुर, झांसी, प्रतापगढ़ और सोनभद्र में इसी प्रकार की घटनाएं लगातार हुई. योगी के पाप का घड़ा भर गया है. इसलिए साइकिल का बटन दबाओ. समाजवादी पार्टी की सरकार बने और भारतीय जनता पार्टी की विदाई हो. वहीं मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अपनी पराजय को देखकर पगलाए हुए हैं और भाषण देते हैं 10 मार्च को हम तुम्हारी गर्मी उतार देंगे योगी जी तुम दूसरों की गर्मी के अवतार हो गए तुम्हारी गर्मी खुद ही उतर जाएगी.’

वहीं समाजवादी पार्टी की जीत का दम भरते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य और नरेश उत्तम पटेल मंच पर दिखे. वहीं मीडिया से मुखातिब होकर नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से बात की और पूछे गए सवालों पर अपनी राय भी रखें. नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया की तरफ से पूछे गए सवाल में कहा गया कि लोग साइकिल का बटन दबा रहे हैं, लेकिन पर्ची भाजपा की निकल रही है इस पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सरकार के कुछ अधिकारी मिले हुए हैं और इसकी शिकायत वह चुनाव आयोग से करेंगे. पटेल ने कहा कि ’10 मार्च को जनता योगी जी की भाजपा की गर्मी उतार देगी समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जी की आंधी चल रही है.’  नरेश उत्तम पटेल ने मीडिया से कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद की कुर्सी भी खाली करनी पड़ेगी. इसी तंज के साथ नरेश उत्तम पटेल अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हो गए और जाते-जाते उन्होंने समाजवादी पार्टी की जीत का इशारा भी दे दिया.