प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कुंडा थाना अंतर्गत ग्राम गजरी नवागांव में बकरी चराने संबंधी मामूली विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष के द्वारा दबंगई दिखाते हुए अपने 30-40 सहयोगियों के साथ मिलकर बकरी चराने वाले चरवाहा के घर रात में- पत्थरबाजी की. इतना ही नहीं घर में आग लगा दी.
पीड़ित पक्ष ने इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाने को देते हुए मदद की मांग की. पुलिस ने भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए तत्काल मौके पर पहुंची. आनन-फानन में आग बुझाने में मदद की.
हालांकि आग जहां पीड़ित पक्ष के द्वारा अपनी सारी बकरी रखी जाती है, उस घर में लगाई गई थी. समय रहते ही आग को नहीं बुझाई जाती तो बकरी वाली झोपड़ी और पीड़ित पक्ष का घर -घर जलकर राख हो जाता. साथ ही जनहानि की भी पूरी संभावना थी.
पुलिस ने सक्रियता दिखाई मौके पर पहुंचकर तत्काल आग बुझाया. साथ ही वहां अतिरिक्त बल की भी तैनाती की गई. बड़ा हादसा टल गया. हालांकि पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष के इस आग लगाने में शामिल सभी 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश जारी है.
फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन इस हादसे से गांव में तनाव की स्थिति है, जिसे देखते हुए वहां अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है. गरीब परिवार के अशियाने को आग लगाने के बाद परिवार दहशत में है.