फिरोजाबाद. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सैफई खानदान कभी नहीं चाहेगा कि कोई दूसरा यादव तरक्की करे. जो व्यक्ति 12 बजे सो कर उठता हो. वह अपने पराए का ध्यान नहीं रखता है. वह हरिओम यादव जैसे जनाधार वाले नेता को क्या सम्मान देगा. फिरोजाबाद में मुख्यमंत्री की पहली जनसभा एक इंटर कालेज के मैदान पर हुई.

इस जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार हरिओम यादव की जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री ने हरिओम यादव को जमीन से जुड़ा नेता बताया. हरिओम कैसे सपा से नाता तोड़कर भाजपा में आए, इसका भी खुलासा मंच से किया. फिर कहा हरिओम ने जनता की लड़ाई अपने दम पर लड़ी है. सच्चा यदुवंशी कौन है, इसका अहसास हरिओम ने करा दिया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सुख दुख का साथी होता है, वही सच्चा साथी होता है. 12 बजे सोकर उठने वाले हरिओम जैसे लोकप्रिय नेता को कैसे सम्मान दे पाते. वह चाहते ही नहीं थे कि कोई दूसरा यादव तरक्की करे. दोबारा सत्ता में आने पर पार्टी और सरकार हरिओम का सम्मान करेगी. उनके खिलाफ लड़ने वालों की जमानत जब्त होनी चाहिए यह अपील भी मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी हरिओम यादव ने प्रोफेसर रामगोपाल को शकुनी बताया. उन्होंने कहा कि जनता इस बार बाप बेटे को भगाने का मन बना चुकी है.

सिरसागंज की इस जनसभा में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में भगवान राम के बन रहे भव्य मंदिर का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर बन रहा है और अब मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद से द्वापर युग की पहचान को फिर जीवंत करेंगे. इस पर कार्य चल रहा है. काशी धाम के पुनरुत्थान का कार्य किया गया है. यह हमारी पहचान है. आस्था के साथ हम किसी को नहीं करने देंगे. मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए यह ऐलान भी किया कि दो चरणों के मतदान के बाद अब स्थिति स्पष्ट हो चुकी है.

योगी ने कहा कि धूमधाम से भाजपा फिर सरकार बनाएगी. यहां से सभी भाजपा प्रत्याशियों को जीतकर सरकार के सुहाग की रक्षा आपको करनी है. इसलिए सुरक्षा देने वाली गरीबों का कल्याण करने वाली भाजपा सरकार बनाए. ताकि जिस तरह से बीते पांच वर्षों में गरीबों के कल्याण और कोरोना जैसी महामारी से बचाने का कार्य सरकार के किया है, उसी तरह से कार्य करते हुए अगले पांच वर्षों में यूपी को एक नंबर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाया जा सके.