राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को आयोजित पूर्व सीएम कमलनाथ के सम्मान समारोह में उनकी उपस्थिति में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं वीडियो वायरल होने पर बीजेपी ने इस मामले में चुटकी ली है।
बीजेपी प्रवक्ता नेहा बग्गा ने ओबीसी का दुश्मन कमलनाथ का, असली चेहरा यही है कोड से ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि यादव समाज के अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि और कांग्रेस कमेटी के सचिव रामस्वरूप यादव मंच पर कमलनाथ का सम्मान करने पहुंचे ही थे कि कमलनाथ ने इशारा कर पिछड़े वर्ग के नेता को अपने गुंडों को इशारा कर मंच से भगाया।
#ओबीसी_का_दुश्मन_कमलनाथ का असली चेहरा यही है।
यादव समाज के अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधि और कांग्रेस कमेटी के सचिव रामस्वरूप यादव मंच पर कमलनाथ का सम्मान करने पंहुँचे ही थे कि @OfficeOfKNath ने इशारा कर पिछड़े वर्ग के नेता को अपने गुंडों को इशारा कर मंच से भगाया। pic.twitter.com/Dst1tbCvsk
— Neha Bagga~ नेहा बग्गा (@BaggaNeha) February 15, 2022
बता दें कि प्रदेश के ओबीसी वर्ग के विभिन्न संगठनों द्वारा आज पूर्व सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया था। कार्यक्रम में प्रदेशभर के विभिन्न ओबीसी संगठनों के पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे। इसी दौरान कांग्रेस नेता को मंच से उतरने के लिए कहा तो विवाद शुरू हो गया। फिर क्या कमलनाथ की मौजूदगी में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
वीडियो वायरल होने एवं बीजेपी प्रवक्ता के ट्वीट के बाद इस मामले में कांग्रेस ने सफाई दी है। कांग्रेस के सचिव रामस्वरूप यादव ने कहा कि थोड़ी बहुत नोकझोंक हुई थी। हम सब कमलनाथ के नारे लगा रहे थे। कांग्रेस पार्टी एक है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक