मनोज उपाध्याय,मुरैना। नूराबाद क्षेत्र में बाइक सवार पति-पत्नी पर हमला कर लूटने वाले 3 बदमाशों में से दो को पुलिस ने शार्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया। दोनों ओर से हुई फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि भाग रहे एक बदमाश का पीछा करते समय एक आरक्षक भी गिरकर घायल हो गया। बदमाशों से लूटे गए गहने जब्त कर लिए हैं। तीन दिन में ही लूट का खुलासा होने पर ग्रामीणों ने एसपी सहित नूराबाद थाने की टीम का सम्मान किया।
गौरतलब है, कि श्योपुर जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के मढ़ा गांव का निवासी सुरेंद्र सिंह पुत्र हरिज्ञान यादव शनिवार की शाम पत्नी कल्पना को लेकर अपनी ससुराल कुलैथ गांव जा रहा था। शाम 6 बजे के करीब करह आश्रम से निकलने के बाद जैसे ही वह शेरपुर गांव के मोड़ पर पहुंचा तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने कल्पना की साड़ी खींचकर बाइक को गिरा दिया। इसके बाद बदमाशों ने कट्टे अड़ाकर कल्पना के गले से सोने का हार, मंगलसूत्र व कानों से सोने के बाली लूटकर भाग गए। लूटकर भाग रहे इन बदमाशों को पार का पुरा, बमूर बसई और छोटी दोहरावली गांव में ग्रामीणों ने घेरा तो उन पर फायरिंग करके भाग गए। भागते समय बदमाश अपनी बाइक को खेत में छोड़कर चले गए।
Read More: तीन बदमाशों ने फायरिंग कर फैलाई दशहत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जांच में जुटी पुलिस
मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि यह बदमाश करह आश्रम के पास जंगल में देखे गए है। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस की ओर से फायरिंग हुई। पुलिस की गोली एक बदमाश के पांव में लगी, जिसके बाद दो बदमाश वहां से भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने दूसरे बदमाश को पकड़ लिया। तीसरा बदमाश वहां से भागने में सफल हो गया। पकड़े गए दोनों बदमाशों से लूटे गए गहने जप्त कर लिए है। शार्ट एनकाउंटर मामले में नूराबाद पुलिस ने बदमाशों पर हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस भी दर्ज किया है। जानकारी आशुतोष बागरी पुलिस अधीक्षक मुरैना ने दी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक