पठानकोट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के दौरे पर हैं. उन्होंने पठानकोट में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पहले भी कई बार पठानकोट आए हैं. उन्होंने कहा कि माझा की मिट्‌टी ने मुझे मां जैसा प्यार दिया है. लोगों के बीच इतने साल रहा, लेकिन जिस तरह से मुझे और भाजपा को हिंदुस्तान के कई प्रदेशों में सेवा का मौका मिला, वैसा पंजाब का नहीं मिला. पहले हम छोटे दल के रूप में हाशिए पर चलते थे. पंजाब की एकता, शांति और उज्ज्वल भविष्य के लिए हमने पार्टी के भविष्य का नुकसान किया. पीएम मोदी ने 5 साल सेवा का मौका मांगा. मैं आपको भरोसा देता हूं किसानी, व्यापार और इंडस्ट्री को फायदेमंद बनाया जाएगा. पंजाब को महफूज और चड़दीकलां में रखेंगे.

 

पीएम मोदी ने संत रविदास को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत रविदास को याद दिया और कहा कि ”ऐसा चाहूं राज मैं, मिले को सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न।” उन्होंने कहा कि हम संत रविदास जी के बताए मार्ग पर चलने की कोशिश कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि भाजपा का आदर्श भी ”सबका साथ-सबका विकास” संत रविदास की प्रेरणा से ही लिया गया है.

विवाद पर PM मोदी का कटाक्ष- ”जब UPA सरकार थी, तो राहुल गांधी के दौरे के दौरान नहीं उड़ने दिया गया था मेरा हेलिकॉप्टर, रद्द करनी पड़ी थी रैली, लगता है चन्नी वे दिन भूल गए”

 

गौरतलब है कि पठानकोट से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा चुनाव लड़ रहे हैं. PM के साथ आसपास की सीटों के उम्मीदवार भी मंच पर मौजूद हैं. PM के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पिछली बार उनकी वजह से CM चन्नी का दो बार हेलिकॉप्टर को उड़ने से रोक दिया गया, जिसके बाद खूब राजनीतिक विवाद हुआ. जालंधर की रैली में पीएम कांग्रेस पर जमकर बरसे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सभी राज्य सरकारों को दिल्ली से बस एक परिवार रिमोट कंट्रोल से चलाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोरोना को लेकर भी खूब होहल्ला मचाया, लेकिन जब सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, तो वे शामिल नहीं हुए. पीएम ने दिल्ली सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि गली-मोहल्लों में शराब ठेका खुलवाने के एक्सपर्ट और सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले पंजाब में घूम रहे हैं.

 

शिअद प्रमुख को भी घेरा था पीएम ने

पिछली रैली में पीएम ने शिरोमणि अकाली दल को बड़ा भाई बताया था और कहा था कि बीजेपी देश हित के लिए अपने राजनीतिक हितों को नहीं देखती है.

 

जालंधर की रैली को लेकर हो चुका है विवाद

बता दें कि 14 फरवरी को पीएम मोदी पंजाब के दौरे पर थे. उन्होंने जालंधर में रैली को संबोधित किया था. PM मोदी के उस दौरे को लेकर नया राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है. दरअसल 14 फरवरी को पीएम के जालंधर दौरे के कारण नो फ्लाई जोन बनाया गया था. इसके अलावा पिछले दौरे में हुई सुरक्षा में चूक को लेकर भी प्रशासन अलर्ट था. नो फ्लाई जोन के कारण सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के हेलिकॉप्टन को उड़ने की इजाजत नहीं दी गई, जबकि उन्हें होशियारपुर में आयोजित राहुल गांधी की रैली में शामिल होने के लिए जाना था. इसके अलावा चन्नी के हेलिकॉप्टर को पहले चंडीगढ़ और फिर सुजानपुर में उड़ान भरने से रोक दिया गया. दो बार हेलिकॉप्टर रोके जाने के बाद CM चन्नी भड़क गए. उन्होंने कहा कि राजनीतिक वजहों से मुझे प्रचार नहीं करने दिया जा रहा. मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, कोई आतंकवादी नहीं.

CM चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की इजाजत, PM मोदी के दौरे को देखते हुए नो फ्लाई जोन

 

पीएम मोदी ने भी किया पलटवार

इधर, PM मोदी ने भी जालंधर की रैली में इस विवाद का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि जब वे गुजरात के CM थे और उन्हें भाजपा ने PM उम्मीदवार बनाया था, तब पठानकोट से हिमाचल में प्रचार के लिए जाते वक्त उनका हेलिकॉप्टर रोक दिया गया था. मोदी ने कहा कि तब कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) अमृतसर में कहीं आ रहे थे, तब उनकी वजह से मेरा हेलिकॉप्टर नहीं उड़ने दिया गया, जबकि वह सिर्फ एक सांसद थे. इस वजह से मुझे हिमाचल प्रदेश में दो रैलियां रद्द करनी पड़ी थीं. उन्हें सत्ता का इतना घमंड था.