शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Budget 2022: शिवराज सरकार ( Shivraj Sarkar) 8 मार्च को विधानसभा में बजट पेश करेगी। शिवराज सरकार पहली बार चाइल्ड बजट ( child budget) भी पेश करेगी। इसमें बच्चों के ऊपर खर्च की जानी वाली राशि को ब्योरा विभागवार शामिल रहेगा। जानकारी के मुताबिक इस बार शिवराज सरकार ढाई लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश कर सकती है। विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा। 19 दिन के सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी।
सरकार ने बजट को लेकर देश के पांच नामी अर्थशास्त्री से सुझाव मांगा है। विवेक देबोराय, सुजीत भल्ला सहित 5 अर्थशास्त्री देंगे सुझाव,आगामी बजट पर सरकार चर्चा करेगी। अटल बिहारी सुशासन कमेटी की सिफारिश लागू करने पर भी मंथन होगा। वित्त विभाग ने सभी विभागों से फाइनेंशियल क्लोजिंग रिपोर्ट मांगी है। मुख्य सचिव इकलाब इसकी समीक्षा करेंगे। बैठक में पीएस फाइनेंस भी मौजूद रहेंगे।
मान. राज्यपाल महोदय द्वारा म.प्र.विधानसभा का सत्र दिनांक 7 मार्च से 25 मार्च 2022 तक आहूत. अधिसूचना जारी.
-ए.पी.सिंह,
प्रमुख सचिव @ANI @JansamparkMP @GovernorMP pic.twitter.com/kuuDwclJDt— MP Vidhan Sabha (@MPVidhanSabha) February 3, 2022
बजट सत्र (Budget Session) की शुरुआत 7 मार्च को राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल ( Governor Mangu Bhai Chhagan Bhai Patel) के अभिभाषण के साथ होगी। 8 या 9 मार्च को मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री ( Finance Minister Jagdish Deora) जगदीश देवड़ा बजट पेश करेंगे। इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए बजट सत्र की अविधि को छोटा रखा गया है। 19 दिन तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। इन सभी बैठकों में बजट सत्र (MP Budget Session)से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा स्पीकर का कहना है कि अगर विषय ज्यादा रहे तो सदन को लंबा चलाकर मुद्दों का समाधान किया जाएगा।
बजट को लेकर जनता से मांगे सुझाव
मध्य प्रदेश सरकार 7 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र की तैयारियों में जुट गई है। इस बार के बजट में विधानसभा चुनाव की झलक भी देखने को मिल सकती है। बजट के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) बीजेपी विधायकों के साथ बैठक कर प्राथमिकता वाले प्रस्तावों पर पहले ही चर्चा कर चुके हैं। शिवराज सरकार ने बजट को लेकर जनता से भी सुझाव मांगें हैं। उन सभी सुझावों पर वित्त मंत्री विचार करेंगे। इस सभी को बजट में शामिल किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेः बेटी का मजाक उड़ाया तो पापा ने युवक को मार दी गोली, बच्ची को ‘डबल बैट्री’ कहने पर भड़के परिजन ने कट्टे से मारी गोली
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक