लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए दो चरण के मतदान हो चुके हैं और तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी. चुनाव सात चरण में होगा. भाजपा ने बुधवार को उम्मदीवारों की नई लिस्ट जारी की है. भाजपा और सहयोगी दलों ने अब तक 400 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है.

बीजेपी ने बुधवार को तीन और प्रत्याशियों की सूची जारी की है. इस सूची में वाराणसी और सोनभद्र की तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. पार्टी की ओर से जारी लिस्ट में सेवापुरी विधानसभा सीट से नीलरतन सिंह पटेल, राबर्ट्सगंज से भूपेश चौबे और दुद्धी सुरक्षित सीट से रामदुलार गौड़ को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

नामों की घोषणा होने के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है और प्रत्याशियों अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा काफी संयम से काम ले रही है. पार्टी अपने प्रत्याशियों के नामों का चयन काफी सोच-विचार करने के बाद ही घोषित कर रही है.