मेरठ. यूपी के मेरठ में सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. वैभव शर्मा की शिकायत पर योगी आदित्यनाथ के मंत्री और भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रतीक चिन्ह वाला पट्टा डालकर और हाथ में मोबाइल फोन लेकर मतदान केंद्र संख्या 220 से पहुंचे थे. साथ ही केंद्र में तैनात पुलिस अधिकारी व मतदान कर्मियों को उन्होंने धमकाया भी था. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक 10 फरवरी की शाम को मवाना खुर्द के प्राइमरी पाठशाला नंबर 1 में मतदान केंद्र पर एक भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान अधिकारी प्रथम पर सपावाड़ा लूट के प्रत्याशी योगेश वर्मा के पैर छूने और 10 मिनट का मतदान प्रभावित करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद भाजपाइयों ने वहां जमकर हंगामा किया था. सूचना पाते ही भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक भी वहां पहुंच गए थे. इसके बाद दरोगा और मतदान कर्मी प्रथम को हटाए जाने पर मामला शांत हुआ था.
इसे भी पढ़ें – UP ELECTION : भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की नई सूची, देखिए कौन कहां से होंगे प्रत्याशी…
इस संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट बारिश डॉ. वैभव शर्मा की ओर से थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि 10 फरवरी शाम को 5:00 बजे के करीब बूथ संख्या 222 पर प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र पर भाजपा पार्टी के समर्थकों द्वारा कथित रूप से मतदान पर मतदान अधिकारी द्वारा सपा प्रत्याशी के पैर छूने पर हंगामा किया गया था. इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे पहुंचे थे आरोप है कि मंत्री ने मतदान केंद्र तैनात पुलिसकर्मी अधिकारी एवं मतदान कर्मियों को धमकाया गया. जोकि संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है.
Read also – 30,615 Fresh Covid Cases In a Single Day
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक