राकेश चतुर्वेदी भोपाल। सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा हिजाब को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया है कि बीजेपी में सब नियंत्रण के बाहर है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर कह रही है कि “पर्दा उससे रखना चाहिये जो हमारी तरफ कुदृष्टि रखता है”
इस हिसाब से वे बताए कि जो महिलाएं पर्दा,घूंघट अपने घरों में परिवारों के बीच करती हैं तो क्या वो किसी कुदृष्टि से बचने के लिये ऐसा करती है? यह तो उन महिलाओं का अपमान है। उन्होंने लिखा है कि उनके बयान के बाद भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है।
एक तरफ शिवराज सरकार कह रही है कि हिजाब पर बैन का कोई प्रस्ताव प्रदेश में नहीं और दूसरी तरफ भाजपा नेताओं के इस तरह के बयान, सतना, दतिया की घटना कुछ और ही बयां कर रही है? लगता है कि भाजपा में सब नियंत्रण के बाहर, सबको छूट ,जो मर्जी बोलो।
भाजपा का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है..
एक तरफ़ शिवराज सरकार कह रही है कि हिजाब पर बैन का कोई प्रस्ताव प्रदेश में नही और दूसरी तरफ़ भाजपा नेताओ के इस तरह के बयान , सतना , दतिया की घटना कुछ और ही बया कर रही है…?
लगता है कि भाजपा में सब नियंत्रण के बाहर , सबको छूट ,जो मर्ज़ी बोलो..— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) February 16, 2022
बता दें कि भोपाल से बीजेपी के सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने आज ही विवादित बयान दिया था। उन्होंने हिजाब को लेकर कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घरों में पहने हिजाब, समुदाय विशेष में अपने ही घर की बहन और घर में कर लेते हैं शादी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक