चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पंजाब विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. उनकी कुल घोषित संपत्ति 202 करोड़ रुपए है. यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और पंजाब इलेक्शन वॉच ने दी. हालांकि, मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उन 21 विधायकों में शामिल हैं, जिनकी संपत्ति पिछले चुनावों की तुलना में घटी है. चुनाव मैदान में 101 विधायकों के चुनावी हलफनामों के विश्लेषण में पाया गया है कि 2017 में पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से फिर से चुनाव लड़ने वाले विधायकों की संपत्ति में औसतन 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

शिरोमणि अकाली दल-बसपा गठबंधन 80 से अधिक सीटें जीतेगा: सुखबीर सिंह बादल

 

दोबारा चुनाव लड़ रहे 101 विधायकों में से 78 विधायकों (77 फीसदी) की संपत्ति दो से बढ़कर 2,954 फीसदी और 21 विधायकों (21 फीसदी) की संपत्ति माइनस दो से घटकर 74 फीसदी हो गई है. एडीआर और पंजाब इलेक्शन वॉच के अनुसार, 2017 में निर्दलीय सहित विभिन्न दलों द्वारा फिर से चुनाव लड़ रहे इन 101 विधायकों की औसत संपत्ति 13.34 करोड़ रुपये थी. इस बार फिर से चुनाव लड़ने वाले विधायकों की औसत संपत्ति 16.10 करोड़ रुपए है, जबकि 2017 से 2022 के बीच औसत संपत्ति 276 करोड़ रुपए है.

CM चरणजीत चन्नी ने यूपी-बिहारी और दिल्लीवालों पर की टिप्पणी, केजरीवाल ने किया पलटवार, कहा- ‘प्रियंका गांधी भी तो उत्तर प्रदेश से’

 

जलालाबाद से चुनाव मैदान में उतरे सुखबीर सिंह बादल ने अपनी संपत्ति में सबसे ज्यादा 100 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी यानी 2017 के 102 करोड़ रुपए से 2022 में 202 करोड़ रुपए होने की घोषणा की है. उनके चचेरे भाई और बठिंडा शहरी क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता मनप्रीत सिंह बादल की संपत्ति 2017 में 40 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022 में 72 करोड़ रुपए हो गई है. सुनाम से चुनाव लड़ रहे आप के अमन अरोड़ा की संपत्ति 29 करोड़ रुपए बढ़ी है. 2017 में की संपत्ति 65 करोड़ रुपए थी, जो 2022 में बढ़कर 95 करोड़ रुपए हो गई है.

लुधियाना में केजरीवाल का रोड शो, कहा- ‘पीएम की सुरक्षा में चूक के बाद लोग चिंतित, हम देश की सिक्योरिटी पर केंद्र सरकार के साथ, पंजाब में करेंगे मिलकर काम’

 

दो बार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, जो पटियाला के तत्कालीन शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनके पास कोई निजी वाहन नहीं है, उनकी संपत्ति इस बार 2017 में 48 करोड़ रुपये से बढ़कर 68 करोड़ रुपए हो गई. साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) पहली बार 20 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है. शिअद को जहां 15 सीटें मिली थीं, वहीं भाजपा को तीन सीटें मिली थीं और दो सीटों पर निर्दलीय ने जीत हासिल की. पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और मतों की गिनती 10 मार्च को होगी.