कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटर के ज़रिए वित्त मंत्री अरुण जेटली पर हमला बोला है. जेटली को झूठा करार देते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट पर तीन संसदीय जवाब जारी किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ कुछ दस्तावेज़ जारी किए हैं जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ये रक्षा खरीद में यूपीए द्वारा बरती गई पूरी पारदर्शिता को बयान करता है.

राहुल गांधी ने पूछा है कि क्या अब रक्षामंत्री से ये पूछा जा सकता है कि भारत को एक राफेल जेट की कीमत कितनी पड़ी है. राहुल गांधी अपने ट्वीट में लिखा है कि डियर मिस्टर जेटली आपने कहा कि यूपीए ने कभी भी रक्षासौदों की कीमत सार्वजनिक नहीं की तो आपके झूठ का खुलासा करने के लिए ये रहा इन सौदों को लेकर यूपीए सरकार द्वारा संसद में दिया गया जवाब.

राहुल गांधी ने संसद में मिराज 2000 के अपग्रेडेशन, एयरक्राफ्ट कैरियर एडमिरल गोर्शकोव और सुखोई की खरीद की कीमतों को लेकर तब के सांसदों द्वारा पूछे गए सवालों के रक्षामंत्री द्वारा दिए गए जवाबों का दस्तावेज अटैच किया है.