अमित शर्मा, श्योपुर, एनके भटेले, भिंड। दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए आई 2 हजार काॉपियां परीक्षा आयोजित होने से पहले ही गायब हो गईं, जिससे शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल अधिकारियों को तलब किया है.

मामला विजयपुर के उत्कृष्ट विद्यालय संकुल केंद्र का है. यहां जिला मुख्यालय से भेजे गए बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के बंडल से 2 हजार कॉपियां गायब हो गई हैं. कांपिया कहां और कैसे गायब हुई हैं अभी तक इस बात का किसी को भी पता नहीं है लेकिन, गायब हुई कॉपियों को लेकर विभाग के संकुल केंद्र प्रभारी से लेकर अन्य जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी सकते में हैं. इन कॉपियों के गायब हो जाने के बाद कल शुक्रवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में परीक्षार्थियों को भी दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं. क्योंकि बोर्ड परीक्षाओं की मुख्य कापियां परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से ही आती हैं.

बता दें कि विजयपुर इलाके के इकलोद समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर नकल माफिया भी सक्रिय रहते हैं. ऐसे में यह कॉपियां उनके हाथ लग गई होंगी तो परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी भी हो सकती है. अब शिक्षा विभाग के अधिकारी हर पहलू को लेकर परेशान हैं बीआरसी के पी अर्गल का कहना है कि विजयपुर के संकुल केंद्र से कॉपियां गायब हुई हैं परीक्षाओं में कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि, कल की परीक्षाओं के लिए पर्याप्त कापियां मौजूद हैं और आने वाली परीक्षाओं में कापियां और उपलब्ध करवा दी जाएंगी.

दबंगों के आगे नतमस्तक प्रशासनः पुलवामा में पदस्थ फौजी के परिवार ने किया पलायन, पत्नी बोली- बच्चों की जान का खतरा, प्रशासन भी नहीं सुना

सैकड़ों स्टूडेंट्स परीक्षा देने से वंचित

इधर, भिंड जिले में प्रदेश से हटकर जिला प्रशासन के परीक्षा समय को लेकर दिए गए निर्देशों के चलते सैकड़ों स्टूडेंट्स परीक्षा देने से वंचित रह गए. जिले भर में प्रशासन के इस कदम की आलोचना हो रही है. पांच से 10 मिनट देरी से पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं दिया गया. छात्रों का कहना है कि जिला प्रशासन की गलत नीतियों के कारण उनका 1 साल बर्बाद हो गया.  जिले में हायर सेकेंडरी परीक्षा के पहले दिन 60 परीक्षा केंद्रों में कुल 14099 में से 13267 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. वहीं 832 अनुपस्थित रहे, जबकि एक नकल प्रकरण भी बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: MPPSC प्रारंभिक परीक्षा में 2 अंकों से फेल 4 परीक्षार्थी देंगे Main Exam, हाईकोर्ट ने दिया आदेश, सही उत्तर लिखने पर भी कर दिया गया था फेल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus