दिल्ली. देश की प्रीमियम रेल सेवा यानि राजधानी ट्रेनों में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए रेलवे नए कदम उठा रहा है. अब उसका मानना है कि ऐसे कदमों से ट्रेनों में चोरी की वारदातों में अंकुश लगेगा.
दरअसल हाल में राजधानी ट्रेनों में चोरी की एक के बाद एक हुई घटनाओं ने रेलवे के आला अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं. अब इस वीआईपी ट्रेन जिसका किराया प्लेन के किराए से भी महंगा होता है. उसमें चोरी रोकने के प्रयास शुरु कर दिए हैं. अब आपको अपना सामान बचाने के लिए रातभर जागना नहीं पड़ेगा. राजधानी ट्रेनों में कोच के गलियारों में एक खास लैंप लगायाा जााएगा. कोच में आने-जाने वाले हर शख्स पर जल्द ही कैमरों की नजर होगी.
इस बारे में रेलवे ने मुंबई रुट पर स्वर्ण परियोजना लांच की है. जिसका मकसद है चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाना. इसमें कोचों में नाइट लैंप लगाए जाएंगे तथा हर डिब्बे में चार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जो हर आने जाने वाले पर नजर रखेंगे. अधिकारियों ने बताया कि पांच कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का काम चल रहा है, जो कि जल्द निपटा लिया जाएगा.
ट्रेन में बिजली की बचत के लिए भी एलईडी लाइटों की व्यवस्था की जाएगी.पैर से दबाकर खुलने वाला कूड़ादान रखा जाएगा.फर्स्ट एसी में यात्रियों को दिया जाने वाला ब्रांडेड तकिया और तौलिया यात्रियों को भी जल्द दिया जाने लगेगा.